scriptप्याज के बाद बढ़ने लगे टमाटर के दाम, महीनेभर में आया बड़ा अंतर, जानें आज के दाम | After onion price tomatoes start increasing there was big difference in month know today market rate | Patrika News
इंदौर

प्याज के बाद बढ़ने लगे टमाटर के दाम, महीनेभर में आया बड़ा अंतर, जानें आज के दाम

महीनेभर पहले इंदौर में 20 से 25 रुपए किलो टमाटर के भाव थे, लेकिन अब फिर धीरे-धीरे दामों में बढ़ोतरी होने लगी है।

इंदौरNov 23, 2023 / 05:34 pm

Faiz

news

प्याज के बाद बढ़ने लगे टमाटर के दाम, महीनेभर में आया बड़ा अंतर, जानें आज के दाम

मध्य प्रदेश में 15-20 दिन पहले तक जहां एक तरफ प्याज के दामों ने आम जन को रुलाया था कि तो वहीं अब टमाटर के दामों में आ रही तेजी ने आमजन की जिंता बढ़ा दी है। वैसे गौर करें तो सालभर में दो बार टमाटर के भाव चढ़ चुके हैं। ऐसे में हालात ये बन चुके हैं कि गरीब और मध्यमवर्गीय घरों में बनने वाली सब्जियों से टमाटर गायब हो गया था। महीनेभर पहले तक इंदौर में 20 से 25 रुपए किलो टमाटर के भाव थे, लेकिन अब फिर धीरे-धीरे दामों में बढ़ोतरी होने लगी है।

 

प्रदेश की अधिकतर सब्जी मंडियों में टमाटर के प्रति किलो की दर से दाम 40 से 50 रुपए पर आ गए हैं। जानकारों के अनुसार, मौसम के कारण नए टमाटर बाजार में आने में देरी हुई। इस वजह से टमाटर के भाव में तेजी आई है, लेकिन अब नई फसल के टमाटर बाजार में आने लगेंगे और कीमतें फिर कम हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- ‘ओ लड़का आंख मारे’ : AAP विधायक उम्मीदवार चाहत पांडेय ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुआ डांस


पहले भी रुला चुके हैं टमाटर के दाम

मौसम में बदलाव का असर सब्जियों और फसलों पर पड़ने लगा है। अप्रैल मई में बेमौसम बारिश और फिर तेज गर्मी ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में टमाटर की फसलें खराब कर दी थी और हर साल की तुलना में टमाटर का आधा ही उत्पादन देश में हो सका था। इस कारण जुलाई में टमाटर के भाव 120 से 130 रुपए किलो तक जा पहुंचे थे, लेकिन नई फसल के बाद टमाटर के भाव कम हो गए।


जल्द ही घट जाएंगे दाम

इंदौर चोइथराम सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी फारुक राइन की मानें तो इस बार अक्टूबर-नवंबर में भी तेज ठंड नहीं पड़ी है। इससे टमाटर की फसल लेट हुआ है। नवंबर में भाव बढ़ने की यही मुख्य वजह भी है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक टमाटर के दाम 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिके थे, लेकिन गुरुवार को कीमतों में कमी देखी गई है। आज टमाटर का भाव 40 से 50 रुपए किलो तक देखा जा रहा है। मांगलिक आयोजन शुरू होने से टमाटर की डिमांड तेज हुई है। दिसंबर तक टमाटर के भाव में दोबारा कमी आने की संभावना है। इंदौर की मंडियों में टमाटर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान की तरफ से आते हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / प्याज के बाद बढ़ने लगे टमाटर के दाम, महीनेभर में आया बड़ा अंतर, जानें आज के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो