scriptइंदौर में रील बनाने के बाद लड़की को पीटा और फिर दो लड़कों ने किया गैंगरेप | After making reel social media influencer girl was gang-raped by two boys | Patrika News
इंदौर

इंदौर में रील बनाने के बाद लड़की को पीटा और फिर दो लड़कों ने किया गैंगरेप

mp news: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ गैंगरेप, चीखती-चिल्लाती रही लेकिन दो दोस्तों ने नहीं खाया रहम…।

इंदौरSep 04, 2024 / 07:10 pm

Shailendra Sharma

Rajasthan crime

प्रतीकात्मक तस्वीर

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार दरिंदों ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को अपनी हवस का शिकार बनाया। दोनों आरोपी पीड़ित लड़की के दोस्त ही हैं जिनके सामने पीड़िता छोड़ देने की गुहार लगाती रही, चीखती-चिल्लाती रही लेकिन दरिंदे उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

रील बनाने गई थी युवती

पीड़ित युवती ने इंदौर शहर के मल्हारगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो अपने एक दोस्त के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए खुड़ैल इलाके में गई थी। जहां रील बनाने के लिए उसने अपने दो अन्य परिचितों को बुलाया और उनके साथ रील शूट की। रील बनाने के बाद दोनों युवकों ने लड़की के साथ आए लड़के के साथ मारपीट की और उसे बेहोश कर दिया।

यह भी पढ़ें

बीच सड़क से युवती को उठाकर गोदाम में ले गए, पूर्व पार्षद व उसके दोस्तों ने पहले मुजरा कराया फिर गैंगरेप



दोस्तों ने की दरिंदगी

पीड़िता के मुताबिक दोस्त को पीट-पीटकर बेहोश करने के बाद दोनों दरिंदों ने उसके साथ भी मारपीट की और बारी-बारी से रेप किया। पीड़िता चीखती चिल्लाती रही और छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन दोनों दरिंदों ने उसकी एक न सुनी और उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। रेप करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए जिसके बाद पीड़िता किसी तरह मल्हार गंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर जीरो पर कायमी कर केस डायरी खुड़ैल थाना भेज दी गई है। दोनों आरोपी पीड़ित युवती के परिचित हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Indore / इंदौर में रील बनाने के बाद लड़की को पीटा और फिर दो लड़कों ने किया गैंगरेप

ट्रेंडिंग वीडियो