रील बनाने गई थी युवती
पीड़ित युवती ने इंदौर शहर के मल्हारगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो अपने एक दोस्त के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए खुड़ैल इलाके में गई थी। जहां रील बनाने के लिए उसने अपने दो अन्य परिचितों को बुलाया और उनके साथ रील शूट की। रील बनाने के बाद दोनों युवकों ने लड़की के साथ आए लड़के के साथ मारपीट की और उसे बेहोश कर दिया। दोस्तों ने की दरिंदगी
पीड़िता के मुताबिक दोस्त को पीट-पीटकर बेहोश करने के बाद दोनों दरिंदों ने उसके साथ भी मारपीट की और बारी-बारी से रेप किया। पीड़िता चीखती चिल्लाती रही और छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन दोनों दरिंदों ने उसकी एक न सुनी और उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। रेप करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए जिसके बाद पीड़िता किसी तरह मल्हार गंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर जीरो पर कायमी कर केस डायरी खुड़ैल थाना भेज दी गई है। दोनों आरोपी पीड़ित युवती के परिचित हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।