सोते-सोते हो गया स्वर्गवास
घटना शहर के द्वारकापुरी इलाके की है जहां रहने वाली 27 साल की आरती नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरती के पति सच्चिदानंद का चार साल पहले ही बीमारी के चलते निधन हो गया था और पति की मौत के बाद से आरती ही अपनी चार मासूम बेटियों की देखभाल कर रही थी। बताया जा रहा है कि रात में आरती बेटियों के साथ सोई थी और सुबह जब 10 साल की बड़ी बेटी ने उसे जगाया तो वो नहीं उठी जिसके बाद बेटी भागते हुए मामा के पास पहुंची और मां के न उठने के बारे में बताया। मामा व अन्य परिजन आरती को लेकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग पानी में गिरे, बचाव कार्य जारी
तबीयत खराब होने की बात आई सामने
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन से पूछताछ की तो पता चला कि आरती की तबीयत खराब रहती थी। उसे मिर्गी के झटके भी आते थे। आरती की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है आरती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। पति की मौत के बाद से आरती मायके में ही अपने बच्चों के साथ रह रही थी।
देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया