इंदौर. मुझे होली पर रंगों से खेलना बहुत पसंद है। मैं बचपन से जमकर होली खेलती हूं। जब 10वीं के बोर्ड एग्जाम के समय होली आई तब भी मैंने खूब होली खेली। होली का रंग रिश्तों को खूबसूरत बनाता है। यह कहना है टीवी शो गंगा में गंगा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अदिति शर्मा का। वे शनिवार को शो के प्रमोशन के लिए साथी कलाकार विशाल वशिष्ट के साथ शहर में थी। इस दौरान पत्रिका प्लस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब वह सिर्फ हर्बल रंगों से होली खेलती हैं।
रियल लाइफ स्टोरी से सिखाते हैं एक्ंिटग अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विशाल ने बताया कि उनका सिखाने का तरीका बहुत अलग है। वे रियल लाइफ स्टोरी के जरिये हम सभी को प्रेरित करते थे। उनकी वर्कशॉप में एक्टर के साथ साथ प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट्स भी शामिल होते थे, जो उनसे पर्सनैलिटी डवलपमेंट की ट्रेनिंग लेते थे।
एक्साइट करता है सिम्पल कैरेक्टर शो में अदिति विधवा का किरदार निभा रही हैं। वे कहती हैं इस वजह से यह सभी टीवी शो से बिलकुल अलग है। जहां हर शो में बहू मेकअप और गहनों से लदी रहती है वहीं मेरा यह सिम्पल कैरेक्टर लोगों को पसंद आता है।
रियलिटी शो में सीखी एक्टिंग अदिति ने बताया एक रियलिटी शो के जरिये इंडस्ट्री में आने का मौका मिला था। शो जीतने के बाद मुझे खन्ना एंड अय्यर फिल्म में लीड रोल मिला। इसके साथ ही शो में भी एक्टिंग के बारे में काफी कुछ सीखा। इससे पहले कभी भी एक्टिंग में कॅरियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था। हां स्कूल और कॉलेज के हर फेस्टिवल में मैं पार्टिसिपेट जरूर करती थी।
शो से सोच बदलने की कोशिश विशाल ने कहा कि दर्शक टीवी के किरदारों को बहुत पसंद भी करते हैं और उन्हें अपने जीवन में अपनाते भी हैं। इस लिए समाज से जुड़े मु²ों को उठाने के लिए टीवी सीरियल का रोल काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा शायद ही कोई दिन जाता है कि जिस दिन किसी फैन ने मेरे कैरेक्टर को लेकर मुझे मैसेज नहीं किया हो। हम इस शो के जरिये समाज में विधवाओं के प्रति लोगों की सोच को बदलना चाहते हैं।
तीन महीने में हो गया एक्टिंग से प्यार विशाल ने बताया, वह सीए की तैयारी कर रहे थे लेकिन जिस दिन एग्जाम थी वह देने नहीं गए। इसके बाद लगा कि मुझे एक्टिंग में ही काम करना चाहिए। मैंने अनुपर खेर का एक्टिंग स्कूल जॉइन कर लिया। वहां के तीन महीने के कोर्स के दौरान मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया और समझ में आ गया कि मुझे इसी में कॅरियर बनाना है।