पढ़ें ये खास खबर- खरीदारी के दौरान कोरोना से बचना है तो इन चीजों को भूलकर भी न लगाएं हाथ
चुनिंदा विक्रेताओं को मिली अनुमति
गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा विभिन्न आदेशों के माध्यम से अलग- अलग दुकानों एवं संस्थानों को कार्य करने की अनुमति दी गई है। इनमें अपैरल मैन्युफैक्चरर्स सोसाइटी ऑफ इंदौर के चुनिंदा सदस्यों को उनकी यूनिट में कार्य करने की परमीशन दी गई है। इसी तरह होलसेल और फुटकर के चुनिंदा विक्रेताओं को जिले के अंदर या बाहर सामान भेजने के लिए आदेश जारी किये हैं।
पढ़ें ये खास खबर- 72 दिन बाद अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय से जारी हुए आदेश
एसडीएम, तहसीलदार करेंगे कार्रवाई
नगर निगम इंदौर सीमा क्षेत्र के अंदर दुकानों के बंद करने के समय, दूध वितरण शाम में भी करने एवं मालवाहक वाहनों के समय के संबंध में अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा विभिन्न सामग्रियों को दुकान एवं गोडाउन से निकालकर डिस्पैच करने संबंधी अनुमति, नगर निगम इंदौर सीमा क्षेत्र के अंदर मछली विक्रय के संबंध में निर्धारित दुकानों एवं संस्थानों को अनुमति प्रदान की है। इसके अलावा अगर कोई दुकान या संस्था खुली पाई गईं, तो कलेक्टर द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए समस्त एसडीएम, तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।