scriptवंदे भारत मिशन के तहत दुबई से लौटे 91 भारतीय, एयरपोर्ट पर ही हुआ इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट | 91 Indians returned from Dubai under Vande Bharat Mission | Patrika News
इंदौर

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से लौटे 91 भारतीय, एयरपोर्ट पर ही हुआ इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट

अभियान के तहत सोमवार को दुबई में फंसे भारतीयों को एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट लेकर पहुंचा। मध्य प्रदेश के 91 लोगों को लेकर विमान इंदौर पहुंचा।

इंदौरSep 21, 2020 / 10:34 pm

Faiz

news

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से लौटे 91 भारतीय, एयरपोर्ट पर ही हुआ इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट

इंदौर/ कोरोना वायरस के चलते भारत समेत दुनियाभर के कई देशों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के खुलने के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत देशवापसी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को दुबई में फंसे भारतीयों को एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट लेकर पहुंचा। मध्य प्रदेश के 91 लोगों को लेकर विमान इंदौर पहुंचा, इसके बाद एयरपोर्ट पर ही सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग समेत मेडिकल जांच की गई। इसके बाद इन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन रहने के भी निर्देश दिये गए हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- नरकंकाल के बाद इंदौर के अस्पताल में एक और गंभीर मामला, चूहाें ने कुतरा बुजुर्ग का शव


7 यात्रियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंदे भारत मिशन के तहत आज एयर इंडिया की एक फ्लाइट 91 यात्रियों को दुबई से लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची है। हालांकि, एयरपोर्ट पर उतरे 91 में 84 यात्री अपनी कोरोना रिपोर्ट के साथ लेकर आए थे। वहीं, इनमें 7 यात्री ऐसे भी थे, जिनके पास कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं थी, जिसके चलती उनका कोरोना टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया गया। खुशी की बात ये है कि, सभी सातों यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP By-Election : उपचुनाव में होगी सचिन पायलट की एंट्री, सिंधिया के गढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार


27 इंदौर के निवासी, 64 अन्य जिलों के

हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बाहर से देश में आए सभी निगेटिव यात्रियों को अहतयाद के तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होने की हिदायत देते हुए एयरपोर्ट से रवाना किया है। बता दें कि, इनमें 27 यात्री इंदौर के ही रहने वाले थे। जबकि, 64 यात्री प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले थे। अब तक कुवैत, लंदन, किर्गिस्तान, मास्को आदि से भी यहां विशेष विमान के जरिये लोगों को लाया जा चुका है।

Hindi News / Indore / वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से लौटे 91 भारतीय, एयरपोर्ट पर ही हुआ इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो