पढ़ें ये खास खबर- नरकंकाल के बाद इंदौर के अस्पताल में एक और गंभीर मामला, चूहाें ने कुतरा बुजुर्ग का शव
7 यात्रियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंदे भारत मिशन के तहत आज एयर इंडिया की एक फ्लाइट 91 यात्रियों को दुबई से लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची है। हालांकि, एयरपोर्ट पर उतरे 91 में 84 यात्री अपनी कोरोना रिपोर्ट के साथ लेकर आए थे। वहीं, इनमें 7 यात्री ऐसे भी थे, जिनके पास कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं थी, जिसके चलती उनका कोरोना टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया गया। खुशी की बात ये है कि, सभी सातों यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।
पढ़ें ये खास खबर- MP By-Election : उपचुनाव में होगी सचिन पायलट की एंट्री, सिंधिया के गढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार
27 इंदौर के निवासी, 64 अन्य जिलों के
हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बाहर से देश में आए सभी निगेटिव यात्रियों को अहतयाद के तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होने की हिदायत देते हुए एयरपोर्ट से रवाना किया है। बता दें कि, इनमें 27 यात्री इंदौर के ही रहने वाले थे। जबकि, 64 यात्री प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले थे। अब तक कुवैत, लंदन, किर्गिस्तान, मास्को आदि से भी यहां विशेष विमान के जरिये लोगों को लाया जा चुका है।