ये भी पढ़ें- कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वे कर रही नर्स कर रही थी ईसाई धर्म का प्रचार, देखें वीडियो
2-डीजी का डोज लगते ही आया सेहत में सुधार
इंदौर की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोष गोयल को एक कोरोना कोरोना संक्रमित होने के कारण एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था और 14 मई को ही कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। लेकिन स्वस्थ्य होने के बाद भी उनके ऑक्सीजन लेवल में सुधार नहीं आ रहा था और इसी कारण उन्हें 19 मई को दोबार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां अब उन्हें अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा बनाई गई 2-डीऑक्सी-डी ग्लूकोज (2-डीजी) दवा दी गई। ये पहला मौका था जब प्रदेश में किसी को 2-डीऑक्सी-डी ग्लूकोज (2-डीजी) दवा दी गई हो। 2-डीजी दवा का डोज देने के बाद अस्पताल की ही महिला डॉक्टर ने एक वीडियो बनाया और उसमें बताया कि दवा दिए जाने के बाद बुजुर्ग संतोष गोयल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है। और उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन बढ़ गया है इतना ही नहीं महिला डॉक्टर ने ये भी बताया कि DRDO की दवा न केवल कोरोना में बल्कि पोस्ट कोविड में भी कारगर साबित हो रही है।
देखें वीडियो- ग्रामीणों में वैक्सीन का डर दूर करने आगे आया प्रशासन