scriptघर पर गर्भवती पत्नी कर रही थी इंतजार, इधर दोस्त की शादी में पति की हो गई मौत | 34 year old youth died while dancing at friend wedding pregnant wife was waiting at home | Patrika News
इंदौर

घर पर गर्भवती पत्नी कर रही थी इंतजार, इधर दोस्त की शादी में पति की हो गई मौत

दोस्त की शादी में डांस कर रहा था 34 साल का युवक, आया हार्ट अटैक मौत…

इंदौरDec 10, 2023 / 09:05 pm

Shailendra Sharma

indore_death.jpg

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं न जाने किस मोड़ पर मौत से मुलाकात हो जाए..जी हां इसी तरह की एक हैरान कर देने वाली घटना इंदौर में सामने आई है जहां रहने वाले एक युवक की दोस्त की शादी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वो दोस्तों के साथ डांस कर रहा था और इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्द हुआ था। मृतक युवक शादीशुदा था और उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है जो घर पर उसका इंतजार कर रही थी जो अब कभी खत्म नहीं होगा।

डांस करते-करते आई मौत
सीधी का रहने वाला 34 साल का युवक संतोष अग्निहोत्री इंदौर में एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम करता था और भमोरी में रहता था। 29 नवंबर को संतोष के एक दोस्त की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए वो दोस्तों के साथ उज्जैन गया था। लेकिन फिर वहां से कभी वापस नहीं लौट पाया। दोस्त की शादी में डांस करते वक्त संतोष के सीने में अचानक दर्द हुआ। जिसके कारण दोस्त उसे मैरिज गार्डन में ले गए और एसिडिटी की दवाई देकर लिटा दिया। लेकिन कुछ देर बाद जब दोस्त वापस संतोष के पास पहुंचे तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। दोस्त तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

सहेलियों से मिलाती थी सरिता, रवि बनाता था अश्लील वीडियो, मिली खौफनाक सजा



प्रेग्नेंट पत्नी कर रही थी इंतजार
संतोष शादीशुदा था और उसकी पत्नी परिवार के साथ सीधी में रहती है। पत्नी प्रेग्नेंट है और संतोष के घर लौटने का इंतजार कर रही थी। संतोष के पिता सेना में कमांडेट थे। जब संतोष की मौत की खबर दोस्तों ने परिवारवालों को दी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा पूरा परिवार सदमे में है। परिजन के मुताबिक संतोष को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक के कारण संतोष की मौत हुई है।

Hindi News / Indore / घर पर गर्भवती पत्नी कर रही थी इंतजार, इधर दोस्त की शादी में पति की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो