scriptबड़ा हादसा : ड्रेनेज का काम करते समय गहरे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ | 3 laborers fell into deep pit while doing drainage work 1 died[=- | Patrika News
इंदौर

बड़ा हादसा : ड्रेनेज का काम करते समय गहरे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ

– निगम के काम के दौरान गड्ढे में गिरे 3 मजदूर- एक मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत- हादसे का शिकार मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ- जेसीबी का पंजा लगने से अलग हुआ सिर

इंदौरJan 23, 2023 / 06:19 pm

Faiz

News

बड़ा हादसा : ड्रेनेज का काम करते समय गहरे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर से अभी अभी एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। शहर के ग्वालटोली में मधुमिलन टॉकीज से कुछ कदम की दूरी पर नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम के सुधार कार्य का काम चल रहा है। सोमवार की दोपहर लाइन का काम कर रहे तीन मजदूर हादसे का शिकार होकर गहरे गड्ढे में जा गिरे। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें कि, इन दिनों मध्य प्रदेश के अलग – अलग शहरों से इस तरह के दर्दनाक हादसों की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले शिवपुरी और दमोह में भी दीवार गिरने से कई मजदूरों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि, हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गड्ढे में गिरने से तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि, आनन फानन में गड्ढे से निकालते समय एक मजदूर के सिर पर जेसीबी का पंजा लग गया, इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, दूसरी तरफ अन्य दोनों घायलों को भी इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां उनका इलाज शुरु हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें- बस और डंपर के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की स्पॉट पर मौत, कई घायल


हालही में हो चुके हैं ये बड़े हादसे

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hi3uf

आपको बता दें कि, इससे पहले प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना इलाके में स्थित एक मूंगफली मील की दीवार के ढहने से मलबे में नीचे दबने से 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में तीन महिला सहित एक पुरूष मजदूर की मौत हुई थी। वहीं, 22 जनवरी को दमोह जिले में भी हुए बड़े हादसे में मंदिर की निर्माणाधीन दीवार गिरने से दर्जन भर लोग घायल हुए थे। घायलों में 6 महिलाएं 2 बच्चे समेत अन्य शामिल थे। इनमें से भी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका अब भी सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।

Hindi News / Indore / बड़ा हादसा : ड्रेनेज का काम करते समय गहरे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो