scriptइंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन | 2 DEMU and 1 passenger train is going to start from Indore tomorrow | Patrika News
इंदौर

इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

रेल यात्रियों के लिये जरूरी खबर : इंदौर स्टेशन से 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन कल से शुरू होने जा रही है।

इंदौरAug 08, 2021 / 07:06 pm

Faiz

News

इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में कोरोना की रफ्तार थमने पर रेलवे द्वारा भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरु करता जा रहा है। इसी कड़ में अब 9 अगस्त से महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो डेमू और इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। पैसेंजर, डेमू ट्रेन का संचालन अप्रैल से बंद होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बता दें कि, ये ट्रेनें अनारक्षित रूप में चलाई जाएंगी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रेलवे पहली बार इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। ये ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि, मौजूदा समय में एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिये यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। अभी इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल से 16 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू किया जा रहा है।

-09506 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर ट्रेन

इसके साथ ही, रेलवे रतलाम भीलवाड़ा, उज्जैन, नागदा, रतलाम-नागदा-बीना-नागदा के बीच भी पैसेंजर, स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा।

बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838qdz

Hindi News / Indore / इंदौर से कल शुरु होने जा रही हैं 2 डेमू और 1 पैसेंजर ट्रेन , फिर शुरु होने जा रहा है अनारक्षित ट्रेनों का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो