must read :
आधी रात को कार में थे युवक-युवती, पुलिस पीछे लगी तो दौड़ाई गाड़ी, पकड़ाए तो बताई ये कहानी द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात की है। इलाके में रहने वाली एक लडक़ी के गुम होने की शिकायत लेकर परिजन थाने आए थे। पुलिस ने नियमानुसार युवती के अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि लडक़ी को शाम 5 बजे आखिरी बार देखा गया था। पुलिस के साथ परिजन ने भी उसे क्षेत्र में काफी देर तक ढूंढ़ा। कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पांच घंटे बाद वह घर के पास की छत से उतरते हुए दिखी। पूछताछ में उसका कहना था कि दो महिलाएं उसका अपहरण कर मैजिक में बैठाकर ले गई थी। वे उसे कई जगहों पर घुमाती रही और वह उनसे मुश्किल से छूटकर आई है।
must read :
किशोरी को फिल्म दिखाकर किया बलात्कार, फिर जिस-जिस को पता चला उसने बनाया हवस का शिकार पुलिस ने कैमरे देखे तो हुआ शक युवती के ऐसा बयान देने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे दोबारा खंगाले। इसमें वह किसी भी महिला के साथ जाती नहीं दिखी। उसकी आखिरी लोकेशन एक युवक के साथ मिली। बाद में सख्ती से पूछने पर उसने सब सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए छत पर मिलने गई थी। परिजन ने हंगामा मचाया तो काफी डर गई और वहीं पर छुपकर बैठ गई। मामला शांत होने पर वह नीचे उतर रही थी। उसने अपने साथ किसी तरह की कोई घटना होने से इंकार किया है।