साईं बाबा का 100 घंटे का शाही भंडारा शुरू, पहले दिन पहुुंचे 26 हजार भक्त
खड़े हनुमान मंदिर के पास होता है शाही भंडाराबाबा के जयघोष के बीच अखंड धूने की अग्नि से प्रज्वलित हुई सौ घंटे के शाही भंडारे की भट्टी
साईं बाबा का 100 घंटे का शाही भंडारा शुरू, पहले दिन पहुुंचे 26 हजार भक्त
– पांचवी बार विश्व कीर्तिमान बनेगा बिच्छूदास के बगीचे के भंडारे का
– पहले दिन 26 हजार भक्त पहुंचे इंदौर. विजया दशमी एवं शिर्डी के साईं बाबा के समाधि शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में महू रोड स्थित साईं शक्ति स्थल, बिच्छूदास के बगीचे पर शुक्रवार दोपहर ठीक 2 बजे शुरू हुआ। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने जैसे ही बाबा के अखंड धूने की अग्नि से भंडारे की भट्टी में अग्नि प्रज्वलित की, हजारों साईं भक्तों ने बाबा के जयघोष से आकाश गुंजायमान बना दिया। इसके साथ ही विश्व में सबसे लंबी अवधि 100 घंटे का भंडारा प्रारंभ हो गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, संयोजक गोपाल मित्तल ने बताया, शुक्रवार से प्रारंभ यह भंडारा 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक समिति के संस्थापक साईंराम कसेरा के मार्गदर्शन में चलेगा। गत वर्ष 99 घंटे का अखंड भंडारा गोल्डन बुक में दर्ज हो चुका है। इसके पूर्व भी 2014 में 96 घंटे, 2015 में 97 घंटे, 2016 में 98 और 2017 में 99 घंटे के भंडारे के विश्व कीर्तिमान दर्ज हो चुके हैं। अब अंचल के साईं भक्त अपना ही कीर्तिमान तोडने के लिए आज से इस भंडारे की सेवाओं में जुट गए हैं। शुक्रवार को पहले दिन मालपुआ, ज्वार, मक्का, बाजरा, तंदूरी रोटी, तवा रोटी, बेसन, खिचड़ी, मिक्स सब्जी परोसी गई। चार घंटे बाद यह मेन्यू बदला और मिठाई में नुकती तथा सब्जी बदल गई। लगभग 30 हजार वर्गफुट में बनाए गए शामियाने में भक्तों की सुविधा के लिए 24 घंटे रोशनी, आरओ का पानी सहित कई प्रबंध किए है। मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया, अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र एवं निमाड़ अंचल के अलावा आसपास के साईंभक्त भी यहां आकर अपनी सेवाएं देकर इस विश्व कीर्तिमान में भागीदार बनेंगे । शुभारंभ समारोह में आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ संजय कसेरा, सत्यनारायण पाटीदार, प्रवीण कसेरा, राधेश्याम पाटीदार, रूपेश रिनीवाल, हरिश सिसोदिया, रज्जू पंचोली, नवीन कसेरा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर 100 अखंड ज्योत एवं 100 कलश श्रीफल की पूजा एवं आरती भंडारे के संस्थापक सांईराम कसेरा एवं राकेश यादव ने की। पहले दिन रात 11 बजे तक 26 हजार 200 भक्तों ने इस भंडारे में पहुंच कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
Hindi News / Indore / साईं बाबा का 100 घंटे का शाही भंडारा शुरू, पहले दिन पहुुंचे 26 हजार भक्त