scriptWatch Video: MPATGM मिसाइल सिस्टम का परीक्षण हुआ सफल, झटके में नेस्तनाबूद किया टारगेट | Watch: Video Man Portable Anti Tank Guided Missile System Tested | Patrika News
हैदराबाद

Watch Video: MPATGM मिसाइल सिस्टम का परीक्षण हुआ सफल, झटके में नेस्तनाबूद किया टारगेट

Watch: वीडियो में देखने को मिलता है कि कैसे मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम ( Man Portable Anti Tank Guided Missile System ) से लांच की गई ( MPATGM ) मिसाइल चंद सैकेंड में अपने लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर देती है…

हैदराबादSep 11, 2019 / 10:16 pm

Prateek

 MPATGM

Watch Video: MPATGM मिसाइल सिस्टम का परीक्षण हुआ सफल, झटके में नेस्तनाबूद किया टारगेट

(हैदराबाद): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। आंध्रप्रदेश कुर्नूल फायरिंग रेंज में यह परीक्षण किया गया है। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे यह मिसाइल चंद सैकेंड में अपने लक्ष्य को नेस्तनाबूद करने की क्षमता रखती है…


यह परीक्षण मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल फायरिंग परीक्षण है। भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए इसे विकसित किया जा रहा है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1171795722368237568?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो में आप देख सकते है कि मिसाइल को एक ट्राइपोड से लांच किया गया। मिसाइल सटीक निशाने पर जा लगी और लक्ष्य के रूप में स्थापित टैंक को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी।

Hindi News / Hyderabad / Watch Video: MPATGM मिसाइल सिस्टम का परीक्षण हुआ सफल, झटके में नेस्तनाबूद किया टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो