scriptबम फटने से मोटरसाइकिल चालक की मौत | Death of motorcycle driver due to bomb explosion | Patrika News
हैदराबाद

बम फटने से मोटरसाइकिल चालक की मौत

तेलंगाना ( Telengana News ) के आदिलाबाद जिले में बम फटने ( Bomb Explode ) से एक बाइक चालक ( Bike Driver death ) की मौत हो गयी और एक घायल ( One Injured ) हो गया। बाइक चालक अपने भाई के साथ किसान को देसी बम देने जा रहा था।

हैदराबादDec 31, 2019 / 07:54 pm

Yogendra Yogi

बम फटने से मोटरसाइकिल चालक की मौत

बम फटने से मोटरसाइकिल चालक की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना ( Telengana News ) के आदिलाबाद जिले में बम फटने ( Bomb Explode ) से एक बाइक चालक ( Bike Driver death ) की मौत हो गयी और एक घायल ( One Injured ) हो गया। बाइक चालक अपने भाई के साथ किसान को देसी बम देने जा रहा था। उत्नूर पुलिस के अनुसार, आदिलाबाद जिले के उत्नूर गाँव में एक बाइक के फिसल कर गिरने से यह धमाका हुआ। धमाके में 23 वर्षीय बाइक चालक राठोड मणिराव की मौत हो गयी तथा उसके भाई शनि राव घायल हो गया।
देसी बम था
उत्नूर पुलिस उपाधीक्षक डेविड येसुदास ने बताया कि मणिराव बाइक पर छोटे देसी बम ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बाइक के गिरने से बम फट गया हो जिससे यह हादसा हुआ हो। पुलिस उपाधीक्षक ने आगे बताया कि जोरदार धमाके की वजह से मृतक का शव के चिथड़े उड़ गए। उन्हें बताया कि मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
‘सुअर’ भगाते हैं बम से
पुलिस ने बताया कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों भाइयों को ये बम मिले थे या उन्होंने उसे खुद बनाये थे। बता दें कि, तेलंगाना में अक्सर जंगली ‘सुअर’ ( wild bore News ) खेतों में घुस कर फसलें तबाह करते हैं। जानकारी के अनुसार, ये दोनों भाई महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले थे और नौकरी की तलाश में आदिलाबाद के लक्ष्येटीपेट गाँव में आकर बस गए थे। वे ऐसे समुदाय के थे जिन्हे आमतौर पर किसान जंगली सूअरों को भगाने और खेतों से दूर रखने के लिए काम पर रखते थे।

Hindi News / Hyderabad / बम फटने से मोटरसाइकिल चालक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो