scriptमतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं | There is nothing more sacred than voting | Patrika News
हुबली

मतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं

मतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं

हुबलीFeb 17, 2023 / 06:53 pm

S F Munshi

मतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं

मतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं

मतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं
-जिला पंचायत सीईओ डॉ. सुशीला ने कहा
गदग
जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुशीला बी. ने कहा है कि विश्व में ही सबसे बड़ा लोकतात्रिक राष्ट्र भारत है। हमारे देश में मतदान से पवित्र कार्य दूसरा नहीं है।
वे गदग जिला रोण स्थित कन्नड़ साहित्य भवन में आयोजित जिला स्वीप समिति तथा तालुक स्वीप समिति की ओर से तालुक के निर्वाचन अधिकारियों को बीएलओ की बैठक तथा ईवीएम के उपयोग की जानकारी देने के कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश का विकास तथा भविष्य की दृष्टि से मतदाताओं की भूमिका अहम होती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान महत्वपूर्ण है। पिछली बार रोण तालुक में हुए मतदान से अधिक मतदान करना हम सबका लक्ष्य है। इसके चलते आप सभी को लगातार प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। ग्रामीण लोगों को मतदान के बारे में जानकारी देनी चाहिए। मतदाता सूची से बाहर रहे मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य हर बीएलओ का है। इसके चलते आप मतदाताओं को संपर्क कर उन्हें शामिल करने का कार्य करना चाहिए। हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं को वोटर हेल्पलाइन एप में जांच कर बताना चाहिए। मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं को संबंधित समीक्षा करनी चाहिए। गर्मी के मौसम में चुनाव होने के कारण बुजुर्गों, अस्वस्थों, विकलांगों तथा गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं अभी से उपलब्ध कर मतदान की मात्रा बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
वर्ष में चार बार सूची में होगा नाम शामिल
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए साल में एक बार मात्र मौका होता था। अब उसको वर्ष में चार बार किया गया है। इस बारे में युवा मतदाताओं को जानकारी देनी चाहिए।
इस अवसर पर तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पाटील, मुख्य योजना अधिकारी वागीश शिवाचार्य एस.एम., तालुक योजना अधिकारी सी.एस. निलगुंद, अक्षर दासोह के सहायक निदेशक बसवराज अंगडी, सरकारी पीयू कालेज के प्राचार्य बी.एस. माणेद, पुरसभा रोण के मुख्य अधिकारी तथा तालुक के सभी सेक्टर अधिकारी, पंचायत विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक, तालुक के सभी बीएलओ, तालुक पंचायत कर्मचारी, तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी समेत अन्य कई उपस्थित थे।
बस स्टैण्ड में इवीएम की जानकारी
जिला स्वीप समिति की ओर से रोण के बस स्टैण्ड में इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन के बारे में यात्रियों, परिवहन कर्मियों, विद्यार्थियों तथा आमजन को जानकारी दी गई। अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा गया।
……………………………………………..

Hindi News / Hubli / मतदान से पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो