हुबली

गाय के प्रति क्रूरता के विरोध में निकाली रैली, मानव श्रृंखला बना किया विरोध

संतोंं ने कहा, गाय की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए

Jan 15, 2025 / 06:54 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

1/7
पिछले दिनों बेंगलूरु में गाय के प्रति क्रूरता बरतने के विरोध में बुधवार को हुब्बल्ली (कर्नाटक) में गौभक्तों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली मुरसावीर मठ से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए चेन्नमा सर्किल पहुंची। गौभक्तोंं ने गाय की रक्षा करने एवं गाय के प्रति क्रूरता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विभिन्न मठों के स्वामी एवं संतगण भी मौजूद थे।
2/7
राजस्थान मूल के प्रवासी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और मानव श्रृंखला बनाकर गाय की रक्षा करने का आह्वान किया।
3/7
महिलाएं भी बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुई।
4/7
विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि भी रैली में भाग लेने पहुंचे।
5/7
कई लोग बैलगाड़ी में आए और प्रदर्शन में शामिल हुए।
6/7
आसपास के ग्राम्यांचलों से किसान भी पहुंचे।
7/7
संतों ने गाय की रक्षा करने के लिए आगे आने एवं गाय के प्रति कू्ररता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Hindi News / Photo Gallery / Hubli / गाय के प्रति क्रूरता के विरोध में निकाली रैली, मानव श्रृंखला बना किया विरोध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.