राजस्थान से आने वाले संत-महात्माओं का भी प्रजापत समाज की ओर से स्वागत किया जाता है। प्रजापत समाज के राजस्थान के गुड़ापदमसिंह निवासी बाबूलाल प्रजापत वर्ष 1978 में हुब्बल्ली आ गए वहीं थलवाड़ निवासी उदाराम प्रजापत वर्ष 1979 में हुब्बल्ली आए। इसके बाद से लगातार प्रजापत समाज के लोगों का हुब्बल्ली आने का क्रम बना हुआ है।
हुब्बल्ली में निवास कर रहे प्रजापत समाज के लोग राजस्थान के बालोतरा, जालोर एवं पाली जिले से अधिक है। हुब्बल्ली में प्रजापत समाज के लोग स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल्स, मोबाइल एसेसरिज समेत अन्य बिजनेस में है। प्रजापत समाज के करीब 80 परिवार कारपेंटर का काम कर रहे हैं।
प्रजापत समाज सेवा संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष उदाराम प्रजापत थलवाड़ है। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों में बाबूलाल प्रजापत उपाध्यक्ष, वेलाराम प्रजापत सचिव, नारणाराम प्रजापत एवं जेठाराम प्रजापत सह सचिव, लालाराम प्रजापत कोषाध्यक्ष, छगनाराम प्रजापत उप कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा भगवानराम प्रजापत, नारायणलाल प्रजापत एवं भगवानराम प्रजापत आहोर कार्यकारिणी सदस्य के पद पर कार्यरत है।
प्रजापत समाज सेवा संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष उदाराम प्रजापत थलवाड़ बताते हैं, कभी मिट्टी के बर्तन बनाने एवं बाद में ईंट बनाने के पुश्तैनी काम को छोड़ अब प्रजापत समाज के लोग बिजनेस की तरफ रूख करने लगे हैं। मिट्टी के बर्तन बनाने के परम्परागत व्यवसाय में गिने-चुने लोग ही रह गए हैं। समाज के लोगों में शिक्षा का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान में प्रजापत समाज के कई लोग सरकारी सेवाओं में हैं।