scriptचित्रदुर्ग में नए चेहरे को मिलती रही है जीत | Patrika News
हुबली

चित्रदुर्ग में नए चेहरे को मिलती रही है जीत

इस बार फिर चित्रदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से नए चेहरे को जीत मिली है। अमूमन हर चुनाव में यहां से नए चेहरे को जीत मिलती रही है। इस बार लोकसभा क्षेत्र ने भाजपा नेता गोविंद करजोल को जीत दिलाई है। जिन्होंने पांच बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के बाद बागलकोट जिले के मुधोल से 2023 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना किया था।

हुबलीJun 06, 2024 / 07:28 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

election

election

भले ही करजोल आखिरी समय में और अप्रत्याशित रूप से मैदान में उतरे, लेकिन मतदाताओं ने उनका हाथ थाम लिया और उन्हें जीत दिलाई। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को चुना है। 1996 से, मतदाताओं ने अन्य निर्वाचन क्षेत्र से कई नेताओं को अपने प्रतिनिधि के रूप में चित्रदुर्ग से संसद में भेजा है, जिन्होंने आश्चर्यजनक रूप से चित्रदुर्ग से चुनाव लड़ा। 1996 में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कोडंडारमैया, 1999 में फिल्म अभिनेता शशि कुमार, 2004 में सेवानिवृत्त न्यायाधीश एन वाई हनुमंथप्पा, 2009 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जनार्दनस्वामी, 2014 में बी एन चंद्रप्पा और 2019 में ए नारायणस्वामी चित्रदुर्ग से अप्रत्याशित विजेता थे। ये सभी नेता यहां से चुनाव लडऩे से पहले चित्रदुर्ग में लगभग अनजान चेहरे थे। 2019 में चित्रदुर्ग के लोगों ने भाजपा के ए नारायणस्वामी को चुना, जो चित्रदुर्ग से नहीं थे। मोदी 2.0 मंत्रालय में भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के रूप में कार्य करने वाले नारायणस्वामी को भी बेंगलूरु के पास अनेकल निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चित्रदुर्ग के लोगों ने उन्हें मौका दिया। अब उन्होंने करजोल को भी ऐसा ही मौका दिया है।

Hindi News/ Hubli / चित्रदुर्ग में नए चेहरे को मिलती रही है जीत

ट्रेंडिंग वीडियो