हुबली

मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति, उपहार देकर साझा की मकर संक्रांति की खुशियां, विद्यार्थियों ने खो-खो में दिखाया उत्साह

महादेव मित्र मंडल की अनुकरणीय पहल

हुबलीJan 14, 2025 / 04:44 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

महादेव मित्र मंडल हुब्बल्ली के सदस्यों ने मकर संक्रांति का पर्व मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया।

मकर संक्रांति का पर्व जब मूक-बधिर बच्चों के बीच जाकर मनाया तो उन बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। मकर संक्रांति के अवसर पर उपहार देकर इन बच्चों को मुस्कुराने का अवसर दिया। इस मौके पर सभी बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। इस बीच खो-खो प्रतियोगिता में जब मूक-बधिर बच्चों ने हिस्सा लिया तो उनके चेहरे खिल उठे। खो-खो में खासा जोश एवं उत्साह दिखाया। मकर संक्रांति के पर्व पर ये बच्चे उपहार पाकर खुशी से झूम उठे। हुब्बल्ली (कर्नाटक) के आनन्दनगर रोड स्थित प्रियदर्शिनी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में मूक-बधिर बच्चों के बीच जाकर उन्हें मकर संक्रांति की महत्ता बताई।
मानव सेवा के कार्य
महादेव मित्र मंडल हुब्बल्ली की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल के सदस्यों ने बच्चों को पारितोषिक का वितरण किया। साथ ही सभी बच्चों को महादेव मित्र मंडल की ओर से भोजन करवाया गया। महादेव मित्र मंडल की ओर से पिछले 15 वर्ष से सेवा कार्य किया जा रहा है। मकर संक्रांति के साथ ही अन्य प्रमुख अवसरों पर मानव सेवा के कार्य किए जाते हैं।
बताई मकर संक्रांति की महत्ता
प्रारम्भ में राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को मकर संक्रांति की महत्ता के बारे में जानकारी दी। प्रियदर्शिनी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गिरिजा नायक ने कहा कि मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष अध्यापक नियुक्त है। ये उन्हें इशारों में बोलने व पढऩे का प्रशिक्षण देते हैं। समाजसेवी किशोर पटेल गोलिया चौधरियान ने मकर संक्रांति के पर्व पर किए जाने वाले दान-पुण्यों के बारे में बताया।
मंडल के सदस्य थे उपस्थित
महादेव मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य धर्मेन्द्र माली कोसेलाव, मालाराम देवासी बिठूजा, श्याम देवासी बालोतरा, गलाराम देवासी जेरला, केसाराम चौधरी हरजी, विरमाराम चौधरी हरजी, रामलाल जणवा बाली, नवीन शर्मा भीनमाल, रतनाराम चौधरी मजल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री आंजणा पटेल समाज सेवा संघ हुब्बल्ली-धारवाड़ के पूर्व अध्यक्ष दूदाराम चौधरी थोब एवं बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली के उपाध्यक्ष नरपतसिंह बालोत पचानवा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
तीन वर्ग में हुई प्रतियोगिता
इस अवसर पर खो-खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रिया, अंकिता, इयाशा, सौभाग्या, श्रुति, प्रतिभा, संजना, सहाना एवं सुधा की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग के सीनियर वर्ग में प्रवीण, हेम रेड्डी, तरुण, परशुराम, साहिल, अरविन्द, श्रीनिवास, मलिक एवं ईश्वर की टीम अव्वल रही। जूनियर वर्ग में दीपक, देवराज, शशांक, अदुष्पा, संतोष, येल्लप्पा, उजैर, नितिन एवं युरभद्र की टीम विजेता बनी।

Hindi News / Hubli / मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति, उपहार देकर साझा की मकर संक्रांति की खुशियां, विद्यार्थियों ने खो-खो में दिखाया उत्साह

लेटेस्ट हुबली न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.