scriptकर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद के बीच बेलगावी जिले को विभाजित करने की मांग हुई तेज | Patrika News
हुबली

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद के बीच बेलगावी जिले को विभाजित करने की मांग हुई तेज

बेलगावी को विभाजित कर दो और नए जिलों की मांग उठी
अथानी एवं बैंलहोंगल को नया जिला बनाने को लेकर
जिले के दो मंत्रियों ने दी धार

हुबलीOct 17, 2024 / 07:34 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

belagavi

belagavi

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद बरसों से चल ही रहा है और एक बार अब फिर बेलगावी जिले को विभाजित कर नए जिले बनाने की मांग उठी है। इस बार जिले के दो मंत्रियों ने इस मांग को धार दी है। राज्य के सबसे बड़े जिले को दो हिस्सों में बांटने की चर्चा सामने आने के बाद अथानी और बैलहोंगल को नया जिला बनाने की मांग उठने लगी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों मंत्रियों ने अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने और लोगों को यह संदेश देने के लिए जिला विभाजन के मुद्दे को संवेदनशील तरीके से उठाया है कि वे अधिक मुखर हैं। बेलगावी जिले के विभाजन पर लोक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री सतीश जारकीहोली और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने बयान देकर इस मुद्दे को हवा दी। हाल ही में दोनों मंत्रियों ने कहा कि प्रशासनिक सुविधाओं और विकासात्मक उद्देश्यों के लिए बेलगावी को विभाजित करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या से आग्रह किया जाएगा।
नए जिले की जरूरत
लोक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा, प्रशासनिक सुविधाओं और विकास के उद्देश्यों के लिए बेलगावी से चिक्कोडी और गोकाक को नया जिला बनाने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि पटेल सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को लागू किया जाए और मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।
मिलेंगी सीएम से
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने कहा कि वह बेलगावी जिले के विभाजन के लिए जिले के सभी 18 विधायकों के पत्रों के साथ सिद्धरामय्या से मिलेंगी। हालांकि वह बनने वाले नए जिलों की संख्या पर टिप्पणी नहीं करेंगी।
अपना-अपना मत
अथानी के निवासियों का कहना है कि बेलगावी जिला मुख्यालय तक पहुंचने में उन्हें काफी परेशानी होती है और वे अथानी को नया जिला बनाना चाहते हैं। इसके अलावा बैलहोंगल के निवासियों का कहना है कि यह ब्रिटिश काल से ही उप-मंडल मुख्यालय रहा है। इसलिए बैलहोंगल नया जिला बनने के योग्य है।
सीमा विवाद तक न हो निर्णय
दूसरी ओर कन्नड़ कार्यकर्ता चाहते हैं कि सरकार सितंबर 1997 में विधानसभा में दिए गए तत्कालीन मुख्यमंत्री जेएच पटेल के बयान को याद करे कि बेलगावी जिले को विभाजित करने के बारे में तब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा जब तक कि विवादास्पद कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद का समाधान नहीं हो जाता।
नए जिले बनाने की दिशा में जल्द कदम उठाएं
बेलगावी के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल राजपुरोहित कहते हैं, पिछले 25 वर्ष से गोकाक एवं चिक्कोड़ी को जिला बनाने की मांग की जा रही है। राजनीतिक कारणों से नए जिले बनने में बाधा आ रही है। क्षेत्र में 18 विधायक है। इलाके में 30 सुगर फैक्ट्री है। नए जिले बनाने की दिशा में अब जल्द कदम उठाए जाने चाहिए।

Hindi News / Hubli / कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद के बीच बेलगावी जिले को विभाजित करने की मांग हुई तेज

ट्रेंडिंग वीडियो