हुबली

रायचूर में बाबा रामदेव जन्मोत्सव, भक्ति जागरण में भजनों की प्रस्तुति

बाबा रामदेव सेवा समिति रायचूर

हुबलीSep 04, 2024 / 08:08 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

बाबा रामदेव

रायचूर (कर्नाटक) में श्री बाबा रामदेव का जन्म महोत्सव 5 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री बाबा रामदेव सेवा समिति रायचूर के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार सुबह 9.30 बजे महाआरती होगी। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे से रायचूर सिया तलाब स्थित मां आशापुरा फंक्शन हॉल में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। इससे पहले बुधवार को यहां भजन गायक नरेश माली एंड पार्टी बालोतरा ने भक्ति जागरण में भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में विभिन्न इलाकों से राजस्थान मूल के लोग परिवार के साथ शामिल हुए। समारोह में लालूराम पटेल, सुनील राजपुरोहित, ओगड़मल कुमावत, पर्बतसिंह राजपूत समेत अन्य प्रवासी समाज के लोगों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
प्रसिद्ध लोकदेवता हैं बाबा रामदेव
बाबा रामदेव का हर साल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान से आने वाली भजन मंडलियों भजनों की प्रस्तुति देती है। बाबा रामदेव महाराज राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं। प्रवासियों की उनके प्रति अटूट श्रद्धा है। पश्चिम राजस्थान के पोकरण के पास रुणिचा नामक स्थान में तंवर वंशीय राजपूत और रुणिचा के शासक अजमाल जी के घर भादो शुक्ल पक्ष दूज के दिन विस.1409 को बाबा रामदेव पीर का जन्म हुआ। बाबा रामदेव ने भाद्रपद शुक्ला एकादशी वि.स.1442 को अपने स्थान पर जीवित समाधि ले ली थी।

Hindi News / Hubli / रायचूर में बाबा रामदेव जन्मोत्सव, भक्ति जागरण में भजनों की प्रस्तुति

लेटेस्ट हुबली न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.