रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष उदाराम प्रजापत थलवाड़ ने बताया कि रामदेव मरुधर सेवा संघ की ओर से प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को बाबा का पालना उत्सव का कार्यक्रम होता है। इस बार यह उत्सव 5 सितम्बर को मनाया जा रहा है। इसके तहत सुबह 9.45 बजे गब्बुर गली स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा गब्बुर गली स्थित रामदेव मंदिर परिसर से रवाना होकर शिम्पी गली, बेलगाम गली, दुर्गदबेल, कोप्पिकर रोड, लेमिंगटन रोड, रेलवे अंडरब्रिज, केशवापुर रोड, केशवापुर सर्किल, सुल्ला रोड होते हुए शांतिनगर जाएगी। शांतिनगर में पालना उत्सव के प्रमुख सहयोगी परिवार उकचन्द बाफना, रमेश बाफना एवं गौतम बाफना के निवास पर पहुंचकर संपन्न होगी। शांतिनगर में बाफना परिवार के निवास पर महाआरती होगी। शोभायात्रा में भक्तगण नाचते-गाते हुए एवं बाबा के जयकारे लगाते हुए चलेंगे। महिलाएं बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगी।
रामदेव मरुधर सेवा संघ के सचिव मालाराम देवासी बिठूजा ने बताया कि बाबा रामसा पीर के प्रति भक्तों की अपार आस्था है। सभी जाति-वर्ग के लोगों का जुड़ाव बना हुआ है। हुब्बल्ली में बाबा रामसा पीर के मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ एवं आरती का आयोजन किया जाता है। साथ ही समय-समय पर प्रमुख अवसरों पर विशेष आयोजन होते हैं। मंदिर परिसर में अमावस्या, पूर्णिमा, एकादशी समेत अन्य प्रमुख अवसरों पर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हुब्बल्ली में बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद से बाबा के प्रति भक्तों की आस्था और अधिक गहरी हुई है।