scriptबाबा रामदेव पालना उत्सव 5 सितम्बर को, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शोभायात्रा | Baba Ramdev Palna Utsav on 5th September, procession will be taken out with pomp and show | Patrika News
हुबली

बाबा रामदेव पालना उत्सव 5 सितम्बर को, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शोभायात्रा

हर साल भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को मनाते हैं बाबा का पालना उत्सव

हुबलीSep 04, 2024 / 05:53 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

बाबा रामसा पीर

बाबा रामसा पीर

बाबा रामसा पीर का पालना उत्सव 5 सितम्बर को हुब्बल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पालना उत्सव के प्रमुख सहयोगी राजस्थान के बालोतरा जिले के मोकलसर मूल के मूथा वागमल भूराजी बाफना परिवार है। इस अवसर पर रामदेव मरुधर सेवा संघ के तत्वावधान में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
प्रमुख मार्गों से होते हुए निकलेगी शोभायात्रा
रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष उदाराम प्रजापत थलवाड़ ने बताया कि रामदेव मरुधर सेवा संघ की ओर से प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को बाबा का पालना उत्सव का कार्यक्रम होता है। इस बार यह उत्सव 5 सितम्बर को मनाया जा रहा है। इसके तहत सुबह 9.45 बजे गब्बुर गली स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा गब्बुर गली स्थित रामदेव मंदिर परिसर से रवाना होकर शिम्पी गली, बेलगाम गली, दुर्गदबेल, कोप्पिकर रोड, लेमिंगटन रोड, रेलवे अंडरब्रिज, केशवापुर रोड, केशवापुर सर्किल, सुल्ला रोड होते हुए शांतिनगर जाएगी। शांतिनगर में पालना उत्सव के प्रमुख सहयोगी परिवार उकचन्द बाफना, रमेश बाफना एवं गौतम बाफना के निवास पर पहुंचकर संपन्न होगी। शांतिनगर में बाफना परिवार के निवास पर महाआरती होगी। शोभायात्रा में भक्तगण नाचते-गाते हुए एवं बाबा के जयकारे लगाते हुए चलेंगे। महिलाएं बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगी।
बाबा के प्रति भक्तों की अपार आस्था
रामदेव मरुधर सेवा संघ के सचिव मालाराम देवासी बिठूजा ने बताया कि बाबा रामसा पीर के प्रति भक्तों की अपार आस्था है। सभी जाति-वर्ग के लोगों का जुड़ाव बना हुआ है। हुब्बल्ली में बाबा रामसा पीर के मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ एवं आरती का आयोजन किया जाता है। साथ ही समय-समय पर प्रमुख अवसरों पर विशेष आयोजन होते हैं। मंदिर परिसर में अमावस्या, पूर्णिमा, एकादशी समेत अन्य प्रमुख अवसरों पर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हुब्बल्ली में बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद से बाबा के प्रति भक्तों की आस्था और अधिक गहरी हुई है।

Hindi News / Hubli / बाबा रामदेव पालना उत्सव 5 सितम्बर को, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शोभायात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो