समारोह को लेकर श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के अध्यक्ष बाबूसिंह परमार पांथेड़ी, उपाध्यक्षं देवाराम चौधरी मेडा, सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास, सह सचिव चतराराम देवासी मंडारडी एवं कोषाध्यक्ष दीपाराम परमार माली के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य भरत कुमार राजपुरोहित रमणिया, इन्द्रसिंह राजपूत काठाड़ी, हीरालाल प्रजापत मायलावास, धन्नाराम चौधरी भलरों का बाड़ा, पंकज कुमार चौधरी करमावास, सुरेश सिंह राजपूत कावतरा, दिनेश कुमार वैष्णव रामपुरिया, दीपक कुमार चौधरी करमावास, मंगलाराम जाट सेहवाज, भारताराम चौधरी खेड़ा एवं रमेश कुमार प्रजापत गोल सिरोही तैयारियों में लगे हुए हैं।
श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास ने बताया कि बाबा रामदेव का हर साल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान से आने वाली भजन मंडलियों भजनों की प्रस्तुति देती है। बाबा रामदेव महाराज राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं। प्रवासियों की उनके प्रति अटूट श्रद्धा है। पश्चिम राजस्थान के पोकरण के पास रुणिचा नामक स्थान में तंवर वंशीय राजपूत और रुणिचा के शासक अजमाल जी के घर भादो शुक्ल पक्ष दूज के दिन विस.1409 को बाबा रामदेव पीर का जन्म हुआ। बाबा रामदेव ने भाद्रपद शुक्ला एकादशी वि.स.1442 को अपने स्थान पर जीवित समाधि ले ली थी।