खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
इस
विमान दुर्घटना की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को विमान से बाहर निकल कर किनारे की ओर तैरते हुए देखा जा सकता है। एयरलाइन के मुताबिक, क्रैश में कोई हताहत नहीं हुआ। यह विमान माइक्रोनेशिया की राजधानी फोनपेइ से पोर्ट मोर्सबी जा रहा था। इसी दौरान मौसम बहुत खराब हो गया और कम नजरह आने की वजह से पायलट रनवे में लैंडिंग में चूक गया।
तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है रनवे
एयरलाइन के अनुसार, जिस विमान के साथ यह हादसा हुआ, वह इस साल की शुरुआत में एक कार्गो विमान के साथ टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था, लेकिन रिपेयर के बाद वह फिर से यात्री विमान के रूप में ऑपरेशन में लगा दिया गया था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानी में गिरने से पहले ही विमान लैंडिंग के लिए बहुत नीचे आ चुका था। साथ ही यह भी कहा गया कि एयरपोर्ट का रनवे भी प्रशांत महासागर के अन्य देशों के रनवे से बहुत छोटा (1831 मीटर लंबा ) है, और यह तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।
दुर्घटना स्थल से जानकारी
सुबह एक एयर न्यूगिनी बोइंग 737-800 विमान ने प्रशांत महासागर के एक लैगून में क्रैश लैंडिंग की, जिसमें विमान में सवार सभी 47 यात्री और चालक दल को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। यह विमान चुक द्वीप (Chuuk Island) पर रनवे के पास लैंडिंग करने की कोशिश करते हुए पानी में गिर गया। यह घटना माइक्रोनेशिया के फेडेरेटेड स्टेट्स में हुई। रेडियो न्यूज़ीलैंड द्वारा प्रकाशित वीडियो और ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में आधे पानी में डूबे विमान को छोटे स्पीडबोट्स से घिरा हुआ दिखाया गया है। एयर न्यूगिनी का कहना है कि एयरलाइन “यात्री और चालक दल का ध्यान रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है। ध्यान रहे कि एयर न्यूगिनी, जो पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय एयरलाइन है, 1973 से संचालन में है।