scriptIND VS AUS LIVE: फॉलो ऑन पार, 300 पार… रेड्डी-सुंदर ने लगाया बेडा पार ! | Follow on par, 300 crossed… Reddy-Sundar made it to the finish line! IND VS AUS LIVE: Follow on par, 300 crossed… Reddy-Sundar made it to the finish line! | Patrika News
खेल

IND VS AUS LIVE: फॉलो ऑन पार, 300 पार… रेड्डी-सुंदर ने लगाया बेडा पार !

IND VS AUS LIVE: 7 विकेट गिरने के बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल संभाली और ऐसा खेल दिखाया की स्टेडियम में जमकर तालियां गूंजी, दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की, इसके साथ ही, वॉशिंगटन सुंदर ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 108वां ओवर डाल रहे नाथन लायन की 5वीं बॉल पर अपना 50वां रन बनाया। इससे पहले नीतीश रेड्डी ने शानदार अर्धशतक ठोका

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 12:07 pm

kipa shankar

IND VS AUS LIVE: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर (BGT) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, मगर पहले ही घंटे के खेल में आक्रामक रूप दिखाने के प्रयास में पंत 28 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, फिर जड़ेजा आउट। 7 विकेट गिरने के बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल संभाली । रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और भारत फॉलो ऑन भी टालने में कामयाब रहा। भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है और नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई है। फॉलो ऑन पार हो गया है, 300 पार हो गया है, अब देखते हैं भारतीय टीम कितना स्कोर करती है

करो या मरो का मुकाबला, भारत की मैच में वापसी

IND VS AUS
मुकाबला 26 द‍िसंबर को शुरू हुआ. आज मैच का तीसरा (IND VS AUS LIVE) द‍िन (28 द‍िसंबर) है. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. वॉशिंगटन सुंदर (Washington sundar) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish kumar reddy) टीम के लिए संकटमोटक बनकर आए. रेड्डी ने मुकाबले में अपना अर्धशतक जड़ा और पुष्पा स्टाइल में सेल‍िब्रेशन क‍िया. भारत ने इस मैच में फॉलोऑन टाल दिया है. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई. स्टीव स्म‍िथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट ल‍िए… भारत की ओर से पहली पारी में ओपन‍िंग करने के ल‍िए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा द‍िन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कम‍िंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कम‍िंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद कोहली और यशस्वी ने म‍िलकर 102 रनों की पार्टनरश‍िप की. लेकिन फ‍िर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था क‍ि स्कॉट बोलैंड ने प‍िच पर जम चुके व‍िराट कोहली को व‍िकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. फ‍िर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का व‍िकेट 6 रनों के अंदर ग‍िर गया, दूसरे द‍िन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था।

वॉशिंगटन की “सुंदर” पारी, नीतीश संग शतकीय साझेदारी

Nitish kumar reddy And Nitish kumar reddy
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया…. 7 विकेट गिरने के बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल संभाली और ऐसा खेल दिखाया की स्टेडियम जमकर तालियां गूंजी, दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की, इसके साथ ही, वॉशिंगटन सुंदर ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 108वां ओवर डाल रहे नाथन लायन की 5वीं बॉल पर अपना 50वां रन बनाया। इससे पहले नीतीश रेड्डी ने शानदार अर्धशतक ठोका ।
विकेट पतन: 1-8 (रोहित शर्मा, 2 ओवर), 2-51 (केएल राहुल, 15 ओवर), 153-3 (यशस्वी जायसवाल, 41), 154-4 (विराट कोहली, 42.1), 159-5 (आकाश दीप, 44.3), 191-6 (ऋषभ पंत, 55.4 ओवर), 221-7 (रवींद्र जडेजा, 64.5 ओवर)

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की पहली पारी की हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेल‍ियाई (IND VS AUS LIVE) टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पारी में टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया. वहीं स्टीव स्म‍िथ ने सीरीज का अपना दूसरा शतक (140) जड़ा. ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम मैच के दूसरे दिन (27 द‍िसंबर) को 474 रनों पर स‍िमट गई. भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 व‍िकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 व‍िकेट झटके. आकाश दीप को 2, वॉश‍िंंगटन सुंदर को 1 सफलता म‍िली. मोहम्मद स‍िराज व‍िकेटहीन रहे

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / IND VS AUS LIVE: फॉलो ऑन पार, 300 पार… रेड्डी-सुंदर ने लगाया बेडा पार !

ट्रेंडिंग वीडियो