scriptकड़ाके की सर्दी में प्रदेश के ये मुद्दे बढ़ाएंगे विधानसभा की गर्मी ! पांच दिन चलेगा सदन  | Issues will be raised in the uttar pradesh legislative assembly | Patrika News
लखनऊ

कड़ाके की सर्दी में प्रदेश के ये मुद्दे बढ़ाएंगे विधानसभा की गर्मी ! पांच दिन चलेगा सदन 

UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मौसम ठंडा हो रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच कल से अगले चार दिन विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। आइये बताते हैं क्या होंगे विधानसभा में चर्चा के अहम मुद्दे? 

लखनऊDec 15, 2024 / 07:47 pm

Nishant Kumar

UP Vidhansabha

UP Vidhansabha

UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंडी के बीच के राजनीतिक गर्मी बढ़ने वाली है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने वाला है। इस बीच रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष का रुख प्रदेश के कई मुद्दों पर रहा। सपा सदन में प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घरने की तैयारी में है। 

नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि कल हम सरकार को हो रही सांप्रदायिक घटनाओं और माहौल खराब करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर नोटिस देंगे और सदन में सरकार को घेरेंगे। 

सपा नेता ने क्या कहा ? 

सहारनपुर के विधायक सपा नेता आशु मलिक ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र का समय बढ़ाने का अनुरोध किया है क्योंकि यूपी एक बड़ा राज्य है और प्रत्येक विधायक को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाने का मौका मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी शीतकालीन सत्र में जनता के मुद्दे उठाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र पर कहा, “प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और सदन में हम ऐसे सभी विषयों पर चर्चा करने वाले हैं जो प्रदेश के विकास को गति देंगे।” 

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?

विधानसभा सत्र की शुरुआत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल की बैठक हुई है। विधानसभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है, जिसके लिए आज विधानमंडल दल की बैठक है। हम चाहते हैं कि विपक्ष अपनी रचनात्मक जिम्मेदारी निभाए, अगर उनके पास कोई सवाल है तो वो वो सवाल जरूर लेकर आएं। 

क्या होंगे सरकार के मुद्दे ? 

UP Legislative Assembly
सरकार औपचारिक कामों के अलावा अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियम को सदन के पटल पर रखेगी। विधायी कार्य और विधेयकों पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदानों पर चर्चा होगी। सदन की मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ-साथ मतदान और उसके नियमों के बदलाव पर चर्चा होगी। 
यह भी पढ़ें

संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? सीएम योगी का बड़ा सवाल  

विपक्ष के क्या होंगे मुद्दे ? 

पांच दिन के सदन के इस कार्यवाही में विपक्ष संभल शाही जामा मस्जिद विवाद में हुई हिंसा, बहराइच हिंसा, झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगना और किसानों की मांगों को लेकर सरकार को घेर सकता है। इसके साथ-साथ सदन की कार्यवाही के समय को बढ़ने की मांग की जा सकती है। 

Hindi News / Lucknow / कड़ाके की सर्दी में प्रदेश के ये मुद्दे बढ़ाएंगे विधानसभा की गर्मी ! पांच दिन चलेगा सदन 

ट्रेंडिंग वीडियो