पांच करोड़ के लिए मामा ने किया 13 माह के मासूम का अपहरण, ऐसे आया पकड़ में
खोनागोरियान थानाक्षेत्र स्थित गंगासागर कॉलोनी से देर रात हुआ था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने लोगों को जगाकर रात में ही खंगाले सीसीटीवी कैमरे, मामा सहित दो गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात 12 बजे अपह्रत हुए 13 माह के बच्चे को पुलिस ने 9 घंटे बाद सकुशल मुक्त करवा लिया। अपहरण के मामले में बच्चे के रिश्ते में लगने वाले मामा व उसके साथी को गिरफ्तार किया। खोनागोरियान थानाक्षेत्र स्थित गंगासागर कॉलोनी निवासी राजेन्द्र शर्मा ने दोहिते के अपहरण के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बस्सी के पोतली निवासी मामा चेतन शर्मा (21) व मूलत: भरतपुर के महलोली हाल सांगानेर में कुंदन नगर निवासी गौरव चौधरी (19) को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन, बच्चे के नाना के भाई का बेटा है और 5 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था।
मां के पास सो रहा था, तब उठा ले गया
एसीपी आदित्य पूनियां ने बताया कि नाना के घर में बच्चा रविवार रात को अपनी मां के पास सो रहा था, तभी आरोपी चेतन साथी के साथ बाइक से पहुंचा। दीवार फांदकर घर के अंदर गया और बच्चे को उठा ले गया। आरोपी बच्चे को सांगानेर स्थित कुंदन नगर कमरे पर ले गए। सुबह आरोपी बेकरी की दुकान पर काम करने चला गया। उधर, अपहरण की सूचना पर रात्रि में ही 20 पुलिसकर्मियों की पांच टीम बनाई गई। पुलिस टीमों ने रात में ही लोगों को जगाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सोमवार तडक़े 4 बजे आरोपी की पहचान कर ली। बाद में तकनीकी आधार पर सोमवार सुबह आरोपी चेतन व उसके साथी गौरव को गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करवाया।
बच्चे के पिता पर है गबन का मामला, तो किया अपहरण
पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता के खिलाफ कोतवाली थाने में जनवरी में फाइनेंस कंपनी में गबन करने का मामला दर्ज था। तभी से पिता की पुलिस को तलाश है। पूछताछ में आरोपी चेतन ने बताया कि उसे आशंका थी कि बच्चे के पिता ने 20-25 करोड़ रुपए का गबन किया होगा। इसके चलते उसे चार पांच करोड़ रुपए तो दे ही देंगे। तब उसने बच्चे के अपहरण की साजिश रची।
Hindi News / Jaipur / पांच करोड़ के लिए मामा ने किया 13 माह के मासूम का अपहरण, ऐसे आया पकड़ में