क्या जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे?
दरअसल, टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉ. रोवन स्कोटन के संपर्क में है और उन्होंने बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे की भी योजना बनाई थी, जो अभी तक नहीं हो सका है। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं को पता था कि अगर तेज गेंदबाज दिए गए समय में 100% फिट हो जाता है तो यह चमत्कार ही होगा। यहां बता दें कि डॉ. रोवन ने ही चोटिल बुमराह का ऑपरेशन किया था, जब वह 2022 में टी20 विश्व कप से चूक गए थे।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेलेक्टर्स को दी जाएगी उपलब्धता की सूचना
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम पिछले सप्ताह संपन्न हुई तीन सप्ताह की ऑफलोडिंग प्रक्रिया के अंत में बुमराह का मूल्यांकन करने वाली थी। ये रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ शेयर की जाएगी और तेज गेंदबाज की यात्रा उन्हें मिलने वाली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि चयनकर्ताओं को उनकी उपलब्धता के बारे में तभी सूचित किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 12 फरवरी तक हो सकता है टीम में बदलाव
यहां बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्रोविजनल स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। हालांकि, सेलेक्टर्स 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकता है। वहीं, भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है।