वाल्मीकि समाज चुप नहीं रहेगा, आंदोलन होगा तेज
सफाई मित्र कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामदेव ने कहा कि सफाईकर्मी अपने रोजगार और रोजी-रोटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। रामदेव ने एलान किया जब तक भर्ती नियमों में संशोधन नहीं होता है, तब तक काम ठप रहेगा। हमने आज कचरा
नगर निगम में डाल दिया है। साथ ही
भीलवाड़ा शहर के चौराहों से भी कचरा नहीं उठाने दिया है। रामदेव ने चेतावनी दी कि यदि भर्ती प्रक्रिया में खामियां दूर नहीं की गई तो वाल्मीकि समाज चुप नहीं रहेगा, तेज आंदोलन किया जाएगा।
नौकरशाहों ने भर्ती के नियमों में छोड़ी कई कमियां
भीलवाड़ा नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने बताया कि सीएम भजनलाल ने 30 हजार वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों को रोजगार देने को कहा है। पर सूबे में नौकरशाहों ने भर्ती के नियमों में कई कमियां छोड़ दी है। एक ओर तो अनुभव प्रमाण पत्र के लिए पीएफ और बैंक स्टेटमेंट जरूरी बताया गया है, वहीं, ठेकेदारों के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर भर्ती की जा रही है। सफाई कर्मियों संग अन्याय हुआ है। जल्द ही सीएम भजनलाल से वार्ता कर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।