गिरफ्तारी ना होने से फूटा गुस्सा
बता दें, दिनदहाड़े हुए विशनाराम मेघवाल हत्याकांड के लगभग 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी हर्षदान चारण की गिरफ्तारी ना होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय तक जनाक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हजारों की तादाद में लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। बता दें, इस प्रदर्शन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, रुपाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, ताराराम मेहना, थानसिंह डोली सहित अन्य लोग शामिल थे।
रैली के बाद सौंपा ज्ञापन
रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बालोतरा में बंद और प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
ये है हत्याकांड का पूरा मामला
दरअसल, पश्चिमी राजस्थान के बालोतरा शहर में पचपदरा के असाड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल की गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत गंभीर घायल को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया था। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया था। इस हत्याकांड में आरोपी की पहचान बालोतरा थान के हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण के रूप में हुई है।