scriptBanswara News : जयपुर जा रही बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो भाइयों सहित 3 की मौत | three died in bus and bike accident in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News : जयपुर जा रही बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो भाइयों सहित 3 की मौत

बांसवाड़ा से जयपुर जा रही एक ट्रेवल्स ने खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली मोड पर एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई है जबकि तीसरा पड़ोसी है।

बांसवाड़ाDec 12, 2024 / 06:37 pm

Kamlesh Sharma

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा से जयपुर जा रही एक ट्रेवल्स ने खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली मोड पर एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई है जबकि तीसरा पड़ोसी है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने गांव से गुजरात जाने के लिए निकले थे तभी यह रास्ते में हादसा हो गया।
खमेरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र सेन ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि नरवाली मोड पर एक बस ने बाइक को चपेट में ले लिया है। पुलिस मौके पहुंची तो बाइक सवार तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया। महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद सुवावा नरु निवासी भैरूलाल (35) पुत्र केसरिया, कन्हैयालाल (20) पुत्र केसरिया और सेनिया (25) पुत्र शंभू लाल को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

डंपर के टायर के नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत, फंसे शव को JCB से निकलवाया

गुजरात जा रहे थे काम पर

चचेरे भाई अशोक ने बताया कि तीनों एक भी बाइक पर गुजरात जाने के लिए निकले थे। इसमें से भेरूलाल और सैनिया गुजरात में काम करते थे। जबकि कन्हैया लाल दोनों को छोड़कर वापस आने वाला था।
यह भी पढ़ें

भरतपुर में खेल-खेल में विक्स की डिब्बी निगल गई 18 महीने की बच्ची, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

निजी ट्रैवल्स की बस को जप्त करेंगे

थानाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि रात में हुए हादसे के बाद बस की पहचान कर ली गई है। यह बस बांसवाड़ा से जयपुर सवारियां लेकर जा रही थी। तीनों मृतकों के परिजनों को थाने पर बुला लिया है। जल्द इसे जप्त कर लिया जाएगा।

Hindi News / Banswara / Banswara News : जयपुर जा रही बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो भाइयों सहित 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो