scriptAjmer दरगाह क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात… सवेरे-सवेरे बड़ा एक्शन | Ajmer News Bulldozers roared early in the morning in Ajmer Dargah area, big action | Patrika News
अजमेर

Ajmer दरगाह क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात… सवेरे-सवेरे बड़ा एक्शन

Ajmer Dargah News: कार्रवाई के दौरान निगम ने जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए अतिक्रमित स्ट्रक्चर को हटाना शुरू किया।

अजमेरDec 26, 2024 / 09:38 am

JAYANT SHARMA

Ajmer News: अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह अभियान उन दुकानों और ठेलेवालों के खिलाफ चलाया जा रहा है, जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान निगम ने जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए अतिक्रमित स्ट्रक्चर को हटाना शुरू किया।
भारी पुलिस बल तैनात
इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर निगम के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हलचल मच गई है। कई दुकानदारों ने निगम के इस कदम पर नाराजगी जताई है, जबकि कुछ ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है।
दरअसल दरगाह क्षेत्र अजमेर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। अतिक्रमण के कारण इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या आम हो गई थी। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से सड़कों पर यातायात सुगम होगा और आम जनता को राहत मिलेगी। उधर नगर निगम ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें। निगम अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएंगेए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एक जनवरी से उर्स शुरू हो रहा है और इस दौरान पूरे देश से दरगाह में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं। करीब एक महीने तक पूरे इलाके में मेले सा माहौल रहता है। निगम और जिला प्रशासन के अलावा पुलिस भी एक्टिव मोड पर है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer दरगाह क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात… सवेरे-सवेरे बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो