अरमान (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक ने आईवीएफ के जरिए प्रेगनेंसी (armaan malik youtuber baby) का सहारा लिया है और जल्ह ही वह दो बच्चों को एक साथ जन्म देगी यानी की उनके ट्वीन्स बच्चे होंगे। तो वहीं कृतिका मलिक ने कोई मेडिकल ट्रीटमेंट का सराहा नहीं लिया है। वह भी जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है। घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। हर कोई अब बस बच्चों को लेकर इंतजार कर रहा है। उनके फैंस लगातार अरमान मलिक से कृतिका और पायल की प्रेगनेंसी हेल्थ को लेकर अपडेट लेते रहते हैं। क्योंकि अब उनके फैंस से भी बच्चों के आने का इंतजार नहीं हो पा रहा है।
अरमान मलिक अक्सर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल फोटोशूट और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इसी बीच अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अरमान की दोनों प्रेगनेंट पत्नियों के हाथ बहुत बड़ा खजाना हाथ में लगा है।
दरअसल, यूट्यूबर अरमान (armaan malik youtuber) मलिक की दोनों प्रेगनेंट पत्नियां (armaan malik youtuber wife) अपने लिए शॉपिंग करने मार्केट जा रही थी। इस बीच उन्होंने अरमान से प्रेगनेंसी (payal malik delivery update) शॉपिंग के लिए 10,000 रुपए मांगे। अरमान (Youtuber Armaan Malik) ने पैसे देने से पहले अपनी दोनों पत्नियों से पूरे 30,000 रुपए की शर्त लगाई। (kritika malik delivery update) अगर वो दोनों घर में छुपाए गए पूरे 30,000 रुपये ढूंड लेती हैं तो वह पूरे रुपए उनके हो जाएंगे। इस वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह से मस्ती में अरमान की दोनों पत्नियों के साथ पहली पत्नी पायल (Payal Malilk) के बेटे चीकू ने भी इस रुपयों को ढूंढने में मदद की। इस मस्ती भरे वीडियो को देखकर आपकी दिल भी खुशी से झूम उठेगा। WATCH