हॉट ऑन वेब

World Asthma Day : महज 250 रुपये के इस गैजेट ने बदल दी अस्थमा के मरीजों की जिंदगी

अस्थमा के मरीजों के लिए चमत्कार है ये गैजेट
पंप की तरह किया जाता है इस्तेमाल
बेहद सस्ती कीमत में मिलता है ये डिवाइस की

May 05, 2019 / 05:18 pm

Vineet Singh

World Asthma Day : महज 250 रुपये के इस गैजेट ने बदल दी अस्थमा के मरीजों की जिंदगी

नई दिल्ली: आज दुनियाभर में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जा रहा है। अस्थमा को हिंदी में दमा कहा जाता है। दरअसल इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को सांस लेने में दिक्क्त होती है और उनका दम घुटता है और यही वजह है कि इस बीमारी का नाम दमा है। काफी समय से भारत में ऐसी कहावत है कि दमा दम निकलने के बाद ही ठीक होता है। इसका मतलब ये है कि दमा एक लाइलाज बीमारी हैं। ऐसा पहले हुआ भी करता था लेकिन जबसे विज्ञान ने तरक्की की है तब से इस बीमारी का असर कम करने पर भी काम किया गया है और काफी हद तक अब दमा के मरीजों की समस्या कम भी हुई है।
आपको बता दें कि पहले दमा के मरीजों को गोलियां या अन्य दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन फिर एक ऐसा गैजेट बनाया गया जिसने दमा के मरीजों की जिंदगी आम लोगों के जैसी ही कर दी। आपको बता दें कि अब ज्यादातर दमा से पीड़ित मरीज एक ख़ास इन्हेलर रखते हैं जिससे उन्हें काफी आराम मिलता है। दरअसल जब भी मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है तब इस इन्हेलर के इस्तेमाल से बीमारी के असर को कम किया जा सकता है।
ऐसे काम करता है ये इन्हेलर

अस्थमा इन्हेलर दो भागों में बंटा होता है जिसमें एक भाग सिर्फ पंप होता है जबकि दूसरे भाग में दवा होती है। इन दोनों को आपस में जोड़ने के बाद इस गैजेट का पूरा मेरा मैकेनिज़्म तैयार हो जाता है। जब भी मरीज हो अस्थमा का अटैक होता है तब वो इस पंप की मदद से सांस खींचता है और एक मिनट के अंदर ही उन्हें राहत मिल जाती है। मार्केट में ये अस्थमा इन्हेलर महज 250 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं ऐसे में ये मरीज की जेब पर भारी नहीं पड़ता है।

Hindi News / Hot On Web / World Asthma Day : महज 250 रुपये के इस गैजेट ने बदल दी अस्थमा के मरीजों की जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.