आपको बता दें कि पहले दमा के मरीजों को गोलियां या अन्य दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन फिर एक ऐसा गैजेट बनाया गया जिसने दमा के मरीजों की जिंदगी आम लोगों के जैसी ही कर दी। आपको बता दें कि अब ज्यादातर दमा से पीड़ित मरीज एक ख़ास इन्हेलर रखते हैं जिससे उन्हें काफी आराम मिलता है। दरअसल जब भी मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है तब इस इन्हेलर के इस्तेमाल से बीमारी के असर को कम किया जा सकता है।
ऐसे काम करता है ये इन्हेलर अस्थमा इन्हेलर दो भागों में बंटा होता है जिसमें एक भाग सिर्फ पंप होता है जबकि दूसरे भाग में दवा होती है। इन दोनों को आपस में जोड़ने के बाद इस गैजेट का पूरा मेरा मैकेनिज़्म तैयार हो जाता है। जब भी मरीज हो अस्थमा का अटैक होता है तब वो इस पंप की मदद से सांस खींचता है और एक मिनट के अंदर ही उन्हें राहत मिल जाती है। मार्केट में ये अस्थमा इन्हेलर महज 250 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं ऐसे में ये मरीज की जेब पर भारी नहीं पड़ता है।