scriptराष्ट्रीय फैलोशिप के लिए चुनी गई सुषमा वर्मा, 15 साल की उम्र में हुई थी पोस्ट ग्रेजुएट | wonder kid sushma verma national fellowship at age of 19 | Patrika News
हॉट ऑन वेब

राष्ट्रीय फैलोशिप के लिए चुनी गई सुषमा वर्मा, 15 साल की उम्र में हुई थी पोस्ट ग्रेजुएट

10 की उम्र में किया था स्कूल खत्म

Aug 19, 2019 / 03:44 pm

Prakash Chand Joshi

sushma verma

नई दिल्ली: माना जाता है कि अगर बच्चा सही उम्र से पढ़ाई शुरू करें तो 17 साल की उम्र में 12वीं कक्षा और 20 साल की उम्र में ग्रेजुएट हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे बच्चे के बारे में सुना या देखा है कि जिसने 15 साल की उम्र में ग्रेजुएट कर ली। अगर नहीं तो सुन लीजिए वो नाम है सुषमा वर्मा का। सुषमा ने 10 साल की उम्र में स्कूली शिक्षा पूरी की और 15 साल की उम्र में वो पोस्ट ग्रेजुएट हो गई।

वहीं जब सुषमा 19 साल की हुई तो उन्हें राष्ट्रीय फैलोशिप के लिए चुना गया। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यानि बीबीएयू के उन 5 छात्रों में सुषमा ने जगह बनाई है, जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एनएफआरसी कैटेगिरी में राष्ट्रीय फैलोशिप के लिए चुना गया है। इनमें मोनिका पटेल, सुनीता ठाकुर, सना असलम और ऋचा वर्मा के नाम शामिल हैं।

एक जूनियर रिसर्च फेलो को हर महीने 25 हजार रुपए मिलते हैं। जबकि एक सीनियर रिसर्चर को हर महीने 28 हजार रुपये दिए जाते हैं। सुषमा वर्मा अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं ‘मेरे लिए यह सुखद है कि मैंने इस सूची में जगह बनाई है।’ सुषमा के पिता तेज बहादुर जोकि बीबीएयू में सहायक पर्यवेक्षक हैं। वो बताते हैं कि उनकी बेटी 10 साल की थी जब उसने बारहवीं की परीक्षा पास कर ली थी। इस उम्र में स्कूल खत्म करने के लिए उसका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज हुआ था।

Hindi News / Hot On Web / राष्ट्रीय फैलोशिप के लिए चुनी गई सुषमा वर्मा, 15 साल की उम्र में हुई थी पोस्ट ग्रेजुएट

ट्रेंडिंग वीडियो