फेक अलर्ट: ये वीडियो दिल्ली का नहीं पाकिस्तान के स्कूल का है, सीएम केजरीवाल की हो रही है तारीफ
दरअसल, पाकिस्तान में हर 9 महिलाओं में से एक स्तन कैंसर से पीड़ित है। यही नहीं इस बीमारी से मौत की दर दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से के मुकाबले पाकिस्तान में सबसे अधिक मौतें होती हैं। वहीं इन मौतों के पीछे के प्रमुख कारण हैं बीमारी के प्रति जागरूकता, जांच और इलाज केलिए सुविधाओं की भारी कमी। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फेडरल ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की प्रभारी आयशा इसानी मजीद ने ये बड़ा खुलासा किया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि डब्ल्यूएचओ के एक आंकड़े के अनुसार लगभग 627,000 महिलाओं की मौत स्तन कैंसर से होती है।
अलामा इकबाल ऑपन यूनिवर्सिटी यानि एआईओयू द्वारा आयोजित एक सेमिनार में अपना वक्तव्य देने के दौरान उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए इसका खुलासा किया। आयशा ने कहा कि स्तन कैंसर की प्रमुख वजहों में मोटापा, शराब पीना, कसरत न करना, देर से गर्भधारण करना, मां न बनना, हार्मोन में बदलाव, आयनित रेडिएशन जैसी कई वजहें शामिल हैं। उन्होंने कहा ‘शुरुआत में ही इसकी जानकारी मिलने पर और इसका सही इलाज मिलने पर जिंदगी बच सकती है। हर महिला को खुद ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही समय रहते बीमारी का पता चलने पर मरीज के ठीक होने के 90- 95 प्रतिशत संभावना होती है।’