scriptपाकिस्तान में नहीं हैं इलाज की सुविधाएं, इस गंभीर बीमारी के शिकार हैं लोग | Women are suffering from breast cancer in Pakistan | Patrika News
हॉट ऑन वेब

पाकिस्तान में नहीं हैं इलाज की सुविधाएं, इस गंभीर बीमारी के शिकार हैं लोग

समय पर नहीं मिल पाता लोगों को इलाज
पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है ये बीमारी

Nov 25, 2019 / 12:25 pm

Prakash Chand Joshi

pakistan

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनकी वजह से इंसान की जान जा सकती है। हालांकि, इंसान स्वस्थ रहने के लिए भरसक प्रयास करता है। लेकिन ये बीमारियां इंसान का पीछा नहीं छोड़ती। दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां ये बीमारियां घातक रूप ले चुकी हैं। ऐसा ही एक देश है पाकिस्तान ( Pakistan ), जहां एक बीमारी ने अपने पांव काफी तेजी से पसारे हैं।

pak1.png

फेक अलर्ट: ये वीडियो दिल्ली का नहीं पाकिस्तान के स्कूल का है, सीएम केजरीवाल की हो रही है तारीफ

दरअसल, पाकिस्तान में हर 9 महिलाओं में से एक स्तन कैंसर से पीड़ित है। यही नहीं इस बीमारी से मौत की दर दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से के मुकाबले पाकिस्तान में सबसे अधिक मौतें होती हैं। वहीं इन मौतों के पीछे के प्रमुख कारण हैं बीमारी के प्रति जागरूकता, जांच और इलाज केलिए सुविधाओं की भारी कमी। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फेडरल ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की प्रभारी आयशा इसानी मजीद ने ये बड़ा खुलासा किया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि डब्ल्यूएचओ के एक आंकड़े के अनुसार लगभग 627,000 महिलाओं की मौत स्तन कैंसर से होती है।

pak2.png

अलामा इकबाल ऑपन यूनिवर्सिटी यानि एआईओयू द्वारा आयोजित एक सेमिनार में अपना वक्तव्य देने के दौरान उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए इसका खुलासा किया। आयशा ने कहा कि स्तन कैंसर की प्रमुख वजहों में मोटापा, शराब पीना, कसरत न करना, देर से गर्भधारण करना, मां न बनना, हार्मोन में बदलाव, आयनित रेडिएशन जैसी कई वजहें शामिल हैं। उन्होंने कहा ‘शुरुआत में ही इसकी जानकारी मिलने पर और इसका सही इलाज मिलने पर जिंदगी बच सकती है। हर महिला को खुद ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही समय रहते बीमारी का पता चलने पर मरीज के ठीक होने के 90- 95 प्रतिशत संभावना होती है।’

Hindi News / Hot On Web / पाकिस्तान में नहीं हैं इलाज की सुविधाएं, इस गंभीर बीमारी के शिकार हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो