शख्स ने फटे हुए ताश के पत्ते को फूंक से जोड़ दिया, देखिए ये मजेदार वीडियो
दरअसल, नॉर्थ केरोलिना ( North Carolina ) से ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार ने रात के खाने के लिए ओवन के अंदर पीजा बेक करने के लिए रखा था, लेकिन शायद उन्हें इस बात का नहीं पता था कि ओवन के अंदर सांप है। एम्बर हेल्म और उनके पति रॉबर्ट ने देखा कि ओवन से धुंआ निकल रहा है और एक अजीब तरह की गंध भी आ रही है। वहीं जब उन्होंने ओवन के अंदर का नजारा देखा तो वो हैरान रह गए क्योंकि ओवन में नीचे की तरफ एक सांप ( snake ) की डेड बॉडी पड़ी थी। स्थानीय मीडिया को एम्बर ने बताया कि ‘ओवन के अंदर से धुआं निकलना शुरू हो गया। मैंने घर में मौजूद सभी लोगों को दूर रहने को कहा। जब मैंने ओवन के अंदर देखा तो एक मरा हुआ सांप पड़ा था।’
वहीं एम्बर के पति रॉबर्ट ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ‘वो शांत था और बेहद डरावना था। मरे हुए सांप को ओवन के अंदर देखना बुरे सपने की तरह था।’ उन्होंने न्यूज चैनल और ऑब्जर्वर को ये भी बताया कि ‘सांप लगभग 18 इंच लंबा था।’ वहीं परिवार के मुताबिक, उन्होंने ओवन के अंदर किसी भी चीज को नहीं रखा था। साथ ही उन्होंने बताया कि ओवन का आखिरी बार इस्तेमाल उन्होंने क्रिसमस पर हैम को पकाने के लिए किया था।