scriptOMG!सोशल मीडिया पर महिला ने किया ऐसा काम, महज 17 दिन में कमा लिए 35 लाख रुपये | Woman earned Rs 35 lakh by cheating people on social media | Patrika News
हॉट ऑन वेब

OMG!सोशल मीडिया पर महिला ने किया ऐसा काम, महज 17 दिन में कमा लिए 35 लाख रुपये

हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनाया अकाउंट
मामला हर किसी को हैरान कर रहा है

Nov 20, 2019 / 02:58 pm

Prakash Chand Joshi

social media

नई दिल्ली: हर दिन सोशल मीडिया ( social media ) पर नाजाने कितनी चीजें शेयर की जाती है। कभी कोई फोटो, कभी कोई वीडियो, तो कभी-कभी तो यहां लोग मदद भी मांग लेते हैं। लेकिन क्या ये सब सही तरीके से होता है? ऐसा इसलिए क्योंकि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए ही 17 दिन में 35 लाख रुपये कमा लिए। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

social2.png

इस मंदिर में थी ऐसी अनोखी शक्ति, बड़े से बड़े जहाज भी खिंचे चले आते थे, लेकिन फिर हुआ ऐसा…

दरअसल, महिला पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर खुद को एक असफल शादी का शिकार बताया और बच्चों की परवरिश के लिए लोगों से मदद मांगी। ऐसे में उसने महज 17 दिनों में ही लगभग 35 लाख रुपये सोशल मीडिया के जरिए जुटा लिए। दुबई ( Dubai ) पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने पैसे जुटाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर की मदद ली और इसके माध्यम से उसने कई लोगों को ठगा। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पहले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाया और अपने बच्चों की तस्वीरें दिखाकर उनकी परवरिश के लिए लोगों से आर्थिक मदद मांगी।

social1.png

दुबई पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल अल सलेम अल जल्लाफ के मुताबिक, महिला लोगों से बता रही थी कि वो तलाकशुदा है और बच्चों को वह खुद ही पाल रही है जबकि बाद में उसके पूर्व पति ने बताया कि बच्चे उसके साथ रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पूर्व पति को उसके कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने फोन करके बताया कि उसकी पूर्व पत्नी बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल भीख मांगने के लिए कर रही है। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दुबई में ऑनलाइन भीख मांगना अपराध है। इसके लिए आरोपी को तीन महीने से छह महीने की जेल और उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Hindi News / Hot On Web / OMG!सोशल मीडिया पर महिला ने किया ऐसा काम, महज 17 दिन में कमा लिए 35 लाख रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो