scriptवॉट्सऐप पर नौकरी देने के झांसे पर महिला ने लिया झांसेबाज को आड़े हाथ, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी | Woman deals with WhatsApp job scammer hilariously | Patrika News
हॉट ऑन वेब

वॉट्सऐप पर नौकरी देने के झांसे पर महिला ने लिया झांसेबाज को आड़े हाथ, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Online Job Scam: आजकल ऑनलाइन लोग नौकरी का झांसा देकर दूसरे लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी करते हैं। कई लोग इन झांसों का शिकार भी हो जाते हैं। हाल ही में बेंगलुरु की एक महिला को भी ऑनलाइन नौकरी का झांसा मिला, पर उसने झांसेबाज को इस तरह आड़े हाथ लिया कि जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

May 06, 2023 / 06:29 pm

Tanay Mishra

whatsapp_scam.jpg

Online Job Scam goes hilariously wrong

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले अक्सर ही सामने आते हैं। झांसेबाज अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। इनमें से एक तरीका है नौकरी के नाम पर झांसा देना। कई लोग ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर दूसरों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं। कई लोग इन झांसों का शिकार हो जाते हैं। पर कई ऐसे लोग भी होते हैं जो इन झांसेबाजों को आड़े हाथ ले लेते हैं, जिससे वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु की एक महिला के साथ हुआ, जिसने ऑनलाइन झांसेबाज को इस तरह लपेटा जिसे जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।


झांसेबाज ने दिया नौकरी का ऑफर

उदिता पाल नाम की बेंगलुरु की एक महिला, जो सॉल्टपे स्टार्टअप की को-फाउंडर भी है, को हाल ही में वॉट्सऐप पर एक व्यक्ति ने मैसेज किया। मैसेज में उस व्यक्ति ने अपना नाम देवीकर और खुद को मुंबई से बताया। हालांकि उस व्यक्ति के वॉट्सऐप नंबर से साफ पता चल रहा है कि वह भारत से नहीं है। उदिता को यह समझते देर नहीं लगती। खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने उदिता को बताया कि वह टॉरस कैपिटल कंपनी में कार्यरत है और उसने उदिता को नौकरी ऑफर की।

इस नौकरी के तहत उदिता को सिर्फ उस व्यक्ति के द्वारा दिए गए यूट्यूब चैनल के वीडियो को करीब 10 सेकंड्स तक देखकर उन पर लाइक करने के साथ ही चैनल को सब्स्क्राइब करना था। इसके बाद उदिता को इसके प्रमाण के तौर पर उसका स्क्रीनशॉट भेजना था। इसके बदले में देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने उदिता को 150 रुपये देने की बात कही।

उदिता ने लिया ऐसा आड़े हाथ, झांसेबाज का पैंतरा पड़ा उल्टा

उदिता शुरुआत में ही समझ गई कि खुद को देवीकर बताने वाला व्यक्ति उसके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में जब उसने उदिता को यूट्यूब चैनल का लिंक दिया, तब उदिता ने उसे जो स्क्रीनशॉट भेजा उसका टाइटल था ‘एक मूर्ख को धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा’। ऐसे में खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि यह उसकी कंपनी का लिंक नहीं है। ऐसे में उदिता ने कहा कि वह उसकी कंपनी का लिंक ओपन नहीं कर पा रही है और 50% एडवांस पेमेंट की मांग की। ऐसे में खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि इसके लिए उदिता को यूट्यूब वीडियो को करीब 10 सेकंड्स होगा और उसे लाइक करने के साथ ही चैनल को सब्स्क्राइब करना होगा। खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर उदिता को ऐसा करके भी पैसे नहीं मिलते तो वह वीडियो से लाइक और चैनल से सब्स्क्राइब रिमूव कर सकती है।

ऐसे में उदिता ने खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति को काउंटर ऑफर देते हुए कहा कि “हम दोनों जानते हैं कि तुम मुझे पैसे नहीं दोगे। तुम मेरे साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहे हो। तुम ऐसा करने वाले 15वें व्यक्ति हो। तुम मेरी कंपनी में कोल्ड सेल्स के लिए अप्लाई क्यों नहीं करते? अपना लिंक्डइन मेरे साथ शेयर करो।”

इसके बाद खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने उदिता को ब्लॉक कर दिया क्योंकि वह समझ गया था कि उदिता को उसकी सच्चाई पता चल चुकी है। उदिता ने मज़े लेते हुए उसको मैसेज करना जारी रखते हुए लिखा, “सर? क्या आपने मुझे ब्लॉक कर दिया? हैलो, प्लीज़ बात करो। मैं वीडियो लाइक करूंगी।”

उदिता ने इस पूरे वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे पढ़कर कई ट्विटर यूज़र्स की हंसी नहीं रुक रही।

https://twitter.com/i_Udita/status/1654419333077164033?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/i_Udita/status/1654422073291440128?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

लिफ्ट को लात मारना पड़ा शख्स को भारी, हुआ चारों खाने चित्त, देखें वीडियो

Hindi News / Hot On Web / वॉट्सऐप पर नौकरी देने के झांसे पर महिला ने लिया झांसेबाज को आड़े हाथ, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

ट्रेंडिंग वीडियो