यह भी पढ़ें – कपल्स को फिर से रोमांस करना सिखाती है यह महिला, फिर लाइव देखती है उनके Video
इस घटना को चीन के सिचुआन प्रांत (China Sichuan Province) की बताया जा रहा है। दक्षिणी चीन के मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार एक मामला काफी वायरल हो रहा है और पोस्ट में एक ससुर और बहू के परिवार के बारे में चर्चा कि हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ऑनलाइन पोस्ट (Online Post) हुए इस वीडियो में ससुर और बहू के बीच उसके कपड़ों को लेकर काफी विवाद होता दिखाई दे रहा है। यह बहू के छोटे कपड़ो को लेकर हुआ हैं। डायनिंग टेबल पर मौजूद इन लोगों के बीच थोड़ी ही देर बाद जो हुआ, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
यह भी पढ़ें – शादी में दुल्हे के दोस्तों ने कर दी हद पार, दुल्हन के साथ किया ऐसा काम, वायरल हुआ ये VIDEO
बहू कि हॉफ पैंट देखकर गर्म हो गए ससुरजी
यह घटना इसी महीने की 12 तारीख की बताई जा रही है। इस महिला का नाम सरनेम शु है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं कि इस महिला ने हरे रंग के लंबी बाहों वाले टॉप और सफेद शॉर्ट्स (White Shorts) पहन रखा हैं। इन कपड़ो को लेकर उसके ससुर ने बहुत जोरदार डांटा और कहा कि उसकी पैंट (Wearing Short Dress) काफी ज्यादा ही छोटी है। और यह भी कहा कि अगर कोई पड़ोसी उसको इस कपड़ों में देख लेगा, तो बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। बहू को ससुर का ऐसा करना एक दम अच्छा नहीं लगा। वह ससुरजी से लड़ाई करने लगी। और उसने कहा कि ये कपड़े मैंने अपने अपने पैसे से खरीदे हैं, इसके लिए मुझे कोई कुछ नहीं कह सकता हैं। ऐसा करने पर बात काफी बढ़ती गई। और ससुरजी भी भड़क गए बात इतने बढ़ गयी कि ससुर जी ने पहले तो उसके मुंह पर गर्म-गर्म मूंगफली और फिर टेबल पर रखा उबला हुआ सूप उसके मुँह पर मार दिया।
यह भी पढ़ें – सैलून में बाल कटवाने गया शख्स, बिल देखकर उड़ गए होश, लोन लेकर चुकाना पड़ा पैसा
पुलिस तक कैसे पहुंचा मामला
बहू और ससुर के बीच मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों के बीच बड़ी हिंसा हो गई। बहू के ने उसको कमरे में बंद कर दिया क्योंकि उसके दादाजी का गुस्सा काफी बढ़ गया था। ऐसे में बहू ने तुरंत पुलिस को फ़ोन कर बुला लिया। पुलिस (Police) आयी और फिर सारी बातों को सुना गया। जिसमें यह साफ हो गया कि अगर कोई छोटे कपड़े पहनता हैं, और उसमें घर वालों को कोई आपत्ति हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं जब बहू ने अपने पति को ये सब बात बताई, पति ने भी अपने पिताजी का पक्ष लिया। ऐसा करने पर उस महिला की हालत इतनी ख़राब हो गयी थी। कि इस बात लेकर बहू अब तलाक मांगने लगी।