scriptजब अटल बिहारी वाजपेयी की रैली फ्लॉप करने के लिए इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर चलवा दी थी ये वाली फिल्म | when indira gandhi tries to flop atal bihari vajpayee rally | Patrika News
हॉट ऑन वेब

जब अटल बिहारी वाजपेयी की रैली फ्लॉप करने के लिए इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर चलवा दी थी ये वाली फिल्म

इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर चलवा दी थी ये फिल्म
मकसद था रैली को फ्लॉप करना
अटल बिहारी वाजपेयी संबोधित करने वाले थे रैली

Apr 07, 2019 / 02:13 pm

Vineet Singh

atal bihari vajpayee

जब अटल बिहारी वाजपेयी की रैली फ्लॉप करने के लिए इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर चलवा दी थी ये वाली फिल्म

नई दिल्ली: आजकल चुनावों का मौसम चल रहा है ऐसे में राजनीतिक पार्टिया पूरे ज़ोर शोर के साथ प्रचार में लगी हुई हैं और ऐसे में पार्टियों के बीच में जमकर प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है क्योंकि राजनेता अपनी विरोधी पार्टियों की रैली और सभाओं को फ्लॉप करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं। आज इस खबर में हम आपको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
राजनेताओं को असली नाम नहीं बल्कि इन मजेदार नामों से जानते हैं लोग, जानिए क्यों चुनावों से पहले किया जाता है इनका नामकरण

मशहूर पत्रकार तवलीन सिंह ने एक इंटरव्यू में Indira Gandhi और atal bihari vajpayee से जुड़ा हुआ एक ख़ास किस्सा शेयर किया था जिसके बारे में जानकर आपको जहां थोड़ी सी हैरानी होगी वहीं दूसरी तरफ आपको राजनीति की बारीकियां भी समझ आने लगेंगी।
जब अटल बिहारी की रैली फ्लॉप के लिए इंदिरा गांधी ने चली थी ये चाल

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में केंद्र की कांग्रेस सरकार के लिए अच्छा-खासा गुस्सा था जिसकी वजह से अटल विहारी वाजपेयी एक रैली करने वाले थे, इस रैली के बारे में जब इंदिरा गांधी को खबर हुई तो उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की रैली फ्लॉप करने के लिए एक बेहद चौंकाने वाला दांव खेला।
उस समय सर्दियों का मौसम था और ये रैली दिल्ली के रामलीला मैदान ( ramleela ground ) में होने वाली थी ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घर के टेलीविजन पर ही इस रैली को देखने वाले थे। उस समय टीवी पर बस एकमात्र दूरदर्शन चैनल ही दिखाया जाता था और इसी पर अटल बिहारी वाजपेयी की रैली को भी टेलीकास्ट किया जाने वाला था।
घर में गंदगी में पड़ी मिली 3 साल की बच्ची, नशेड़ी पिता पिलाता था दूध में मिलाकर शराब

इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर चलवा दी थी ये फिल्म

लोग दूरदर्शन ( Doordarshan ) पर अटल बिहारी वाजपेयी की भाषण ना सुन सकें इसके लिए इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर उस दौर की चर्चित फिल्म ‘बॉबी’ चलवा दी थी जिससे लोग इस फिल्म को देखें और वाजपेयी के भाषण पर उनका ध्यान ना जा सके। इंदिरा गांधी ने वाजपेयी की रैली फ्लॉप करने का पूरा प्रयास किया था लेकिन वाजपेयी को सुनने के लिए भारी तादात में लोगों का हुजूम उमड़ा था और ये रैली पूरी तरह से सफल रही। आपको बता दें कि इस किस्से का ज़िक्र केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जून, 2018 में किए गए अपने एक फेसबुक ब्‍लॉग पोस्‍ट में भी किया है।

Hindi News / Hot On Web / जब अटल बिहारी वाजपेयी की रैली फ्लॉप करने के लिए इंदिरा गांधी ने दूरदर्शन पर चलवा दी थी ये वाली फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो