फानी चक्रवात: मौसम विभाग ने दी बहुत ज्यादा बरसात की चेतावनी, बचावकार्य में जुटेगी एक खास टीम
उष्णकटिबंधीय तूफान जैसे हरिकेन, टाइफून, साइक्लोन की तरह फानी भी एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात का प्रकार है। दुनिया के अलग-अलग जगहों पर तूफानों के अलग-अलग नाम होते हैं। लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आने वाले हर तूफान का नाम रखा ही जाए। तूफानों का नाम रखने का प्रचलन सन 1953 से आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ।
तो क्या खुलने वाला है महाभारत का रहस्य, खुदाई में लगातार मिल रहे हैं सबूत
क्यों रखे जाते हैं तूफानों के नामएक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केवल उन तूफानों को नाम दिया जाता है जिनकी की रफ्तार 63 किलोमीटर प्रति घंटा हो। ऐसे में जब इन तूफानों की रफ्तार 118 किलोमीटर प्रति घंटा तक चली जाती है तो वे तूफान गंभीर तूफानों की श्रेणी में आ जाते हैं। वहीं 221 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर तूफान को सुपर चक्रवाती तूफान नाम दिया जाता है।
नाई की दुकान पर काम करती हैं ये बहनें, इनकी कहानी हो रही है वायरल
फानी का मतलब होता है सांपहिंद महासागर में उठे इस तूफान को बांग्लादेश ने ‘फानी’ नाम दिया है। बांग्लादेश में फानी का मतलब सांप होता है। बता दें कि ऐसे तूफान दुनिया के जिस महासागर से उठते हैं उसका नाम रखने की ज़िम्मेदारी उसके आस-पास के देशों की होती है।