वेटर ने एक हाथ पर बैलेंस की डोसे की 16 प्लेट्स
आनंद महिंद्रा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक वेटर का गज़ब का टैलेंट दिखाई दे रहा है। यह वीडियो एक रेस्टोरेंट का है, जिसमें कुक डोसा बना रहा है। कुक के पास में ही वेटर खड़ा हुआ है। कुक डोसे बना-बनाकर वेटर को देता जाता है और वेटर डोसे की सभी प्लेट्स को एक हाथ में लेता जाता है। वेटर डोसे की कुल 16 प्लेट्स अपने एक हाथ में लेकर उनको बैलेंस करता है और इसके बाद उन्हें कस्टमर्स को सर्वे भी करता है।
इस महिला पुलिस ऑफिसर को देखकर गिरफ्तार करने की माँग करते हैं लोग, जानिए वजह
ओलंपिक में होनी चाहिए वेटर की प्रोडक्टिविटी शामिल आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए वेटर की प्रोडक्टिविटी की तारीफ करते हुए कहा कि इसे ओलंपिक खेलों में शामिल होना चाहिए।