क्या है मामला
विराट वैसे तो अपने लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी फोटो शेयर की जिसे लेकर लोग उनसे सवाल करने लगे। दरअसल, विराट ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो किसी अंधेरी जगह पर पानी की जगह मद्धम रौशनी में बैठे हैं। उन्होंने स्विम वेअर पहन रखा है और विचार की मुद्रा में बगल देख रहे हैं और उनका अक्स पानी में बन रहा है। फिर क्या था लोगों ने विराट की इस फोटो को चालान से जोड़ना शुरु कर दिया।
कट गया चालान?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कोहली से पूछा ‘विराट भाई चालान कट गया क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ट्रैफिक पुलिस से चालान कटवाने के बाद।’ वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा ‘अनु ने घर से निकाल दिया है क्या?’ हालांकि, कुछ ऐसे फैन भी थे जिन्होंने विराट की इस फोटो की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा ‘आपकी गजब की पर्सनैलिटी है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ऑसम विराट।’