scriptविराट कोहली की ये तस्वीर हो रही है वायरल, लोग बोले- क्या भाई कट गया चालान? | virat kohli swim suit picture viral on social media | Patrika News
हॉट ऑन वेब

विराट कोहली की ये तस्वीर हो रही है वायरल, लोग बोले- क्या भाई कट गया चालान?

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रयाएं

Sep 06, 2019 / 12:18 pm

Prakash Chand Joshi

virat.jpg

नई दिल्ली: देश में 1 सितंबर से ट्रैफिक चालान नियमों में बदलाव किया गया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर चालान को लेकर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। इसको रफ्तार उस वक्त मिली जब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक स्कूटी चालाक का 23 हजार का चालान कट गया। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की फोटो भी काफी वायरल हो रही है।

 

virat1.png

क्या है मामला

विराट वैसे तो अपने लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी फोटो शेयर की जिसे लेकर लोग उनसे सवाल करने लगे। दरअसल, विराट ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो किसी अंधेरी जगह पर पानी की जगह मद्धम रौशनी में बैठे हैं। उन्होंने स्विम वेअर पहन रखा है और विचार की मुद्रा में बगल देख रहे हैं और उनका अक्स पानी में बन रहा है। फिर क्या था लोगों ने विराट की इस फोटो को चालान से जोड़ना शुरु कर दिया।

virat2.png

कट गया चालान?

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कोहली से पूछा ‘विराट भाई चालान कट गया क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ट्रैफिक पुलिस से चालान कटवाने के बाद।’ वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा ‘अनु ने घर से निकाल दिया है क्या?’ हालांकि, कुछ ऐसे फैन भी थे जिन्होंने विराट की इस फोटो की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा ‘आपकी गजब की पर्सनैलिटी है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ऑसम विराट।’

Hindi News / Hot On Web / विराट कोहली की ये तस्वीर हो रही है वायरल, लोग बोले- क्या भाई कट गया चालान?

ट्रेंडिंग वीडियो