वायरल हो रहे वीडियो में एक तोते को अपने साथी की मौत पर इस तरह से दुख जताते देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों में भी संवेदना होती है और उन्हें भी कष्ट होता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तोता अपने साथी के पास बैठा हुआ है और उसे जगाने की कोशिश कर रहा है।
वीडियो में देखा जाता सकता है कि तोते की साथी इस दुनिया को अलविदा कर चुकी है। उसकी आखिरी विदाई के लिए तैयारी हो चुकी है। मगर तोता कभी अपनी साथी के चेहरे की ओर जाता है तो कभी उसके दूसरे अंगों पर चोंच मारकर उसे जगाने की कोशिश कर रहा है।
तोते को भी इस बात की जानकारी है कि उसका साथी अब इस दुनिया से कभी न लौटने के लिए जा चुका है। वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है और आप भी इसे देखकर इमोशनल हो जाएंगे। इस वीडियो को IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए ऑफिसर ने लिखा, “अलविदा का मतलब होता है कि हम आपको तब तक याद करेंगे, जब तक दोबारा नहीं मिलते। हमारी की तरह ये भी दुख मनाते हैं। जानवरों को भी संवेदना से ट्रीट करें।”