हिजाब पहन रिंग में बेहिसाब रेसलिंग करती है ये महिला, वीडियो में देखें कैसे करती है धुनाई
Massimo @Rainmaker1973 नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को 29 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Massimo ने बताया कि ‘चीन में ये सब होता है, देखिए 5 मंजिला इमारत चीन की नदी में तैरती हुई।’
पब्जी न्यू वर्जन के लॉन्च होते ही 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें क्या है इसकी खासियत
दरअसल, ये वीडियो नवंबर 2018 का है जब चीन के एक तैरते हुए रेस्टोरेंट को किसी बदलाव के कारण एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। जब इस 5 मंजिला रेस्टोरेंट नावों के ऊपर रखा गया दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो देखने में अद्भुत है।