इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है। इस ट्रेन का किराया करीबन 19 लाख रुपए है। इस ट्रेन की देखरेख आईआरसीटीसी द्वारा की जाती है। ये एक लग्जरी ट्रेन है और इसकी सुविधाएं देखकर आप फ्लाइट को तो भूल ही जाएंगे, साथ ही आपको 5 स्टार होटल भी फीके लगने लगेंगे। यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से होती हुई आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है।
इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं और 88 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों के सोने के लिए 14 केबिन हैं। हर केबिन में फोन, एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर के साथ हर केबिन में बाथरूम की भी सुविधा है। इसमें खाने की जगह और दो मास्टर बेडरूम शामिल हैं। इस ट्रेन में यात्रा किसी शाही सफर से कम नहीं है। इस ट्रेन में यात्रियों को बटलर की सुविधा मिलती है, जबकि ये 4 अलग रूट पर 7 दिनों के लिए ट्रैवल करवाती है।
इस ट्रेन के अलग-अलग रूट्स हैं, जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ शामिल हैं। महाराजा एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, “महाराजा एक्सप्रेस अपने मेहमानों को खास तरह का अनुभव देता है। इस सफर में आपको शाही अनुभव मिलेगा जिसमें मेहमान नवाजी का लुत्फ और भारत के सबसे खूबसूरत यात्रा स्थल को देखने का आनंद मिलेगा। यह अनुभव हर एक आदमी को खास महसूस कराता है।”
इस ट्रेन की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। ट्रेन के अंदर का लुक देखकर आपको शायद अपनी आखों पर यकीन नहीं होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ट्रेन के डिब्बे को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है। ट्रेन की सिटिंग रूम में सोफा, टेबल, पर्दे, लैंप, टेबल आदि रखे हैं. अंदर एक खूबसूरत बेडरूम है जिसमें टीवी से लेकर अन्य सुख सुविधाएं हैं। इसे देखने के बाद शायद आपका भी मन हो रहा होगा कि आप इसका सफर करें। लेकिन आपको बता दें, अगर आप भी इस ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 19 लाख रुपए चुकानें पड़ेंगे।