तस्वीर में आप देखेंगे कि एक लंगूर किसी शख्स के पैर को अपने दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है, और उसकी आंखों में साफतौर पर पापी पेट की निर्दयता को देखा जा सकता है। तस्वीर में एक थैला भी नज़र आ रहा है। इसके अलावा एक अन्य शख्स के हाथ भी नज़र आ रहे हैं, जिसने कुछ ब्रेड पकड़े रखे हैं। तस्वीर में बंदर को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह काफी भूखा है और कुछ खाने के लिए मांग रहा है। हालांकि हम इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट है, जिसे तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
आमतौर पर देखा जाता है कि हमारे घरों में खाने के बाद भी काफी खाना बच जाता है, जिसे हम फेक देते हैं। धरती पर सभी प्राणियों में इंसान को सबसे समझदार बताया गया है, लिहाज़ा हम अपने खाने-पीने का प्रबंध कर सकते हैं। लेकिन शहरों में गुज़ारा करने वाले जानवरों को खाने-पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी बेज़ुबानों को खाना नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से लाखों-करोड़ों पशु-पक्षी रोज़ाना बिना खाए-पिए ही सो जाते हैं। हम अपने पाठकों से गुज़ारिश करते हैं कि वे घर में बने खाने में से थोड़ा खाना जानवरों को भी खिलाएं। ताकि इंसानों की तरह जानवर भी भोजन कर सकें।