दो साल से बंद थी इस शख्स की नाक, डाक्टरों ने किया सीटी स्कैन तो सामने आई खौफनाक सच्चाई बता दें कि यूएस पुलिस हाल ही में एक कार्ड बोर्ड को इंसान समझने की गलती कर बैठी। जी हां ये मामला थोड़ा चौंका सकता है लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है। बता दें कि अभी हाल फिलहाल में यूएस पुलिस मिनिसोटा में गश्त कर रही थी। यह ऐसा स्टेट है जहां काफी बर्फ़बारी होती है। आपको बता दें कि गश्त करते हुए एक अधिकारी ने अपने सहयोगी को सामने खड़े हुए एक आदमी को चेक करने के लिए भेजा जिसने इतनी ठण्ड होने के बावजूद भी सिर्फ शर्ट पहना था और उसके हाथ में एक तकिया था।
चेंज हुआ भगोड़े नीरव मोदी का लुक, सड़कों पर आम आदमी की तरह बेख़ौफ़ घूमता दिखा जब इस अधिकारी का सहयोगी उस आदमी को चेक करने के लिए पहुंचा तो उसके होश ही उड़ गए क्योंकि वो आदमी नहीं बल्कि कार्ड बोर्ड का एक कटआउट था जिसे अधिकारी ने आदमी समझने की भूल कर दी थी। वो कटआउट किसी इंसान के साइज़ का ही था और बर्फ़बारी होने की वजह से उसे पहचानना और ज़्यादा मुश्किल हो रहा था।
पादरी ने जैसे ही बच्चों के माथे पर लगाया क्रॉस, बनने लगे घाव और फिर… आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी काफी समय से उस कटआउट को देख रहा था क्योंकि उसे लग रहा था कि वह कोई आदमी है साथ ही वो कोई हरकत नहीं कर रहा था इस वजह से अधिकारी को और भी शक हुआ लेकिन चेक करने के बाद उन्हें पता चल गया कि वह कटआउट ही है।